West Bengal Election: आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग आज, 35 सीटों पर 283 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग होगी. वोटिंग 35 विधानसभा सीटों पर होगी. इन सीटों पर 283 उम्मीदवार मैदान में हैं.
![West Bengal Election: आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग आज, 35 सीटों पर 283 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला West Bengal assembly election 2021 Voting today on 35 seats for final phase West Bengal Election: आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग आज, 35 सीटों पर 283 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/8a751f3d21f19c7a43b67a7cb99055d7_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज आठवें और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव होंगे. इसमें 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. अंतिम चरण के चुनाव में सभी की निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर होंगी जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं.
यहां होगी वोटिंग
मुर्शिबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके लिए कुल 11 हजार 860 मतदान केंद्र पर बनाए गए हैं. तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्री शशि पांजा और साधन पांडेय- क्रमश: उत्तरी कोलकाता की श्यामपुकुर और मानिकताला सीट से मैदान में हैं.
मालदा और मुर्शिदाबाद में कांटे की टक्कर
मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों की करीब 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है जहां टीएमसी और बीजेपी के अलावा वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन की अच्छी पकड़ है. वहीं निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा है कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत, के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने आठवें चरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती का फैसला किया है जिनमें से 224 बीरभूम जिले में तैनात होंगी.
इसे भी पढ़ेंः
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को मिली Y कैटगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए कोरोना के 63,309 नए केस, संक्रमण से मौत के सारे रिकॉर्ड टूटे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)