पश्चिम बंगाल चुनावः BJP कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां की मौत, कुछ दिन पहले हुई थी पिटाई, अमित शाह ने की निंदा
उत्तरी दमदम में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी मां के ऊपर कुछ दिन पहले बदमाशों ने हमला किया था. इस हमले में चोटिल उनकी 85 साल की बुजुर्ग मां की मौत हो गई है.
![पश्चिम बंगाल चुनावः BJP कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां की मौत, कुछ दिन पहले हुई थी पिटाई, अमित शाह ने की निंदा west bengal assembly elections 2021 bjp workers mother shova majumdar dies amit shah jp nadda amit malviya tweets पश्चिम बंगाल चुनावः BJP कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां की मौत, कुछ दिन पहले हुई थी पिटाई, अमित शाह ने की निंदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/29184723/Shova-Majumadar-amit-shah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के उत्तरी दमदम में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी मां शोबा मजूमदार के ऊपर कुछ दिन पहले बदमाशों ने हमला किया था. इस हमले में चोटिल उनकी 85 साल की बुजुर्ग मां की मौत हो गई है. भारतीय जनात पार्टी की ओर से आरोप लगया गया था कि टीएमसी के गुंडों ने उनपर हमला किया था. शोबा मजूमदार की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को कठघरे में खड़ा किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने शोबा मजूमदार की मौत पर ट्वीट करते हुए दुःख व्यक्त किया.
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल की बेटी शोबा मजूमदार के निधन से मन बहुत दुखी है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने उन्हें बेरहमी से पीटा. पिटाई के कारण उनकी जान चली गई. उन्होंने कहा कि उनकी मौत और परिवार का दर्द ममता दीदी का लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ेगा.
जेपी नड्डा ने किया ट्वीट
शोबा मजूमदार की मौत को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा ने कहा, ''ईश्वर, निमता की वृद्ध मां शोभा मजूमदार की आत्मा को शान्ति प्रदान करें. बेटे गोपाल मजूमदार के बीजेपी कार्यकर्ता होने के कारण उनको अपनी जान गवानी पड़ी. उनके बलिदान को सदैव याद किया जाएगा. ये भी बंगाल की मां थी, बंगाल की बेटी थी. बीजेपी हमेशा मां और बेटी की सुरक्षा हेतु लड़ती रहेगी.''
ईश्वर, निमता की वृद्ध माँ शोभा मजूमदार जी की आत्मा को शान्ति प्रदान करे। बेटे गोपाल मजूमदार के भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण उनको अपनी जान गवानी पड़ी।उनका बलिदान को सदैव याद किया जाएगा।ये भी बंगाल की माँ थी, बंगाल की बेटी थी।बीजेपी हमेशा माँ और बेटी की सुरक्षा हेतु लड़ती रहेगी । pic.twitter.com/2wzKp99vSy
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 29, 2021
अमित मालवीय का ट्वीट
वहीं बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर टीएमसी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''बंगाल की यह बेटी, किसी की मां, किसी की बहन की मौत हो चुकी है. टीएमसी कैडरों द्वारा उनके साथ क्रूरता बरती गई लेकिन ममता बनर्जी को उन पर दया नहीं आई.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)