पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रसे को कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया है. अपना समर्थन देते हुए शिवसेना ने कहा कि हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. राज्य की राजनीति में शिवसेना टीएमसी के साथ खड़ी रहेगी. शिवसेना के इस फैसले के बाद टीएमसी ने कहा कि हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं. शिवसेना के इस कदम से पश्चिम बंगाल में टीएमसी और मजबूत होगी.


समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ''मैं आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देती हूं.''


टीएमसी को समर्थन देने को लेकर संजय राउत ने कहा, ''बहुत लोग यह जानना चाहते थे कि बंगला के रण में शिवसेना उम्मीदवार उतारेगी या नहीं. तो उन सभी लोगों को मैं बता दूं कि इस संबंध में हमने पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे से चर्चा की और इस फैसले पर पहुंचे कि राज्य में शिवसेना प्रत्याशी नहीं उतारेगी और टीएमसी को अपना समर्थन देगी.''


तेजस्वी भी साथ देने का कर चुके हैं एलान


राउत ने कहा, ''ममता बनर्जी के खिलाफ मनी, मसल और मीडिया का उपयोग किया जा रहा है. जब पश्चिम बंगाल चुनाव को देखता हूं तो यहां ममता बनर्जी बनाम 'ऑल' का चुनाव है. इस कारण शिवसेना ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को अपना समर्थन देगी.''


बता दें कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने पहले ही एलान कर दिया था कि उनकी पार्टी बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को सपोर्ट करेगी. उनके इस फैसले के बाद कई दलों ने अपना समर्थन दिया है.


कितनी सीटों पर टीएमसी लड़ेगी चुनाव


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपने 291 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जबकि तीन सीटों पर सहयोगी पार्टी चुनाव लड़ेगी. सीएम ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि वह इस बार नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी.


कब है चुनाव


पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.


TMC List 2021: ममता बनर्जी ने 50 महिला और 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट