टीएमसी उम्मीदवार के पति पर चुनाव आयोग का चाबुक, हावड़ा ग्रामीण एसपी का किया ट्रांसफर
राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में चुनाव होने हैं. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे.
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्य रॉय का एक गैर चुनाव संबंधी पद पर तबादला कर दिया क्योंकि उनकी पत्नी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर सोनारपुर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. आयोग ने हावड़ा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पद की जिम्मेदारी अब 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी श्रीहरि पांडेय को सौंपी है.
निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को एक पत्र में कहा, ‘‘यह उल्लेख किया जा सकता है कि अधिकारी का तबादला इस सामान्य सिद्धांत पर आधारित है कि सक्रिय जनप्रतिनिधियों के करीबी रिश्तेदारों को चुनाव के दौरान ऐसा दायित्व नहीं सौंपा जा सकता जिससे किसी तरह के पक्षपात की अवधारणा उत्पन्न हो.’’
आयोग ने उनसे यह पुष्टि करने को भी कहा कि चुनाव से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात का प्रमाणपत्र दिया है कि वे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के किसी उम्मीदवार के करीबी रिश्तेदार नहीं हैं. इसने कहा, ‘‘यदि ऐसा कोई मामला हो तो आयोग को तत्काल इसकी सूचना दी जा सकती है.’’
राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में चुनाव होने हैं. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 43 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी बोलीं- BJP लोगों को जय सियाराम नहीं कहने देगी, राम ने भी देवी दुर्गा की पूजा की क्योंकि...