पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव इस बार आठ चरणों में संपन्न होंगे. यहां के सियासी मैदान में उतरने वाले राजनीतिक दलों की तरफ से उम्मीदवारों के नामों पर फैसला किया जा रहा है. राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस बुधवार को अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक गुप्ता ने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज से बात करते हुए यह बताया कि किस आधार पर उम्मीदवारों का चयन इस बार के चुनाव में किया जा रहा है.


'जिसने काम नहीं किया उसे टिकट नहीं'


विवेक गुप्ता ने कहा कि इस बार टीएमसी के उम्मीदवारों की सूची में काफी परिवर्तन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खासतौर पर टीएमसी इस बार चुनाव में अपना सियासी दांव महिलाओं और युवा उम्मीदवारों पर लगाएगी. अब इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किसने कितनी बार चुनाव जीता है.


टीएमसी के पूर्व सांसद ने आगे कहा- जिसने भी काम नहीं किया या फिर दीदी (ममता बनर्जी) की तरह जनता की सेवा नहीं की उनको भी विदा किया जाएगा. विवेक गुप्ता ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को भी आड़े हाथों लेते हुए उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो कचरे थे वे सभी भारतीय जनता पार्टी में जा चुके हैं और बाकी की हम सफाई कर रहे हैं.


'TMC ने रूठे को मनाया'


विवेक गुप्ता ने पोस्टल बैलट को लेकर कहा- केन्द्र में बीजेपी है इसलिए सवाल हमारी तरफ से बीजेपी के खिलाफ उठाया जाना चाहिए, जो वे पोस्टल बैलट के खिलाफ उठा रहे हैं. पार्टी के नाराज नेताओं के बारे में टीएमसी के पूर्व सांसद ने कहा- हमने लाखों लोगों से बात की है और जो रूठे थे उनको हम सभी ने मनाया है. हर तबके के लोगों को हमने समझाया है कि दीदी ने सभी के लिए काम किया है. इसकी वजह से लोगों का भरोसा भी बढ़ा है.


उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा- हमें तकलीफ है कि राजीव गांधी के समय कांग्रेस के पास 400 सीट थी, लेकिन अभी जो हाल है वो परेशान करने वाला है. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए विवेक गुप्ता ने कहा-  बीजेपी चाहे कितनी भी भीड़ जुटा ले, कितनी भी रैली राज्य में क्यों ना कर ले लेकिन दीदी की जीत तय है.


ये भी पढ़ें: बंगाल चुनाव: आज 60 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है BJP, अमित शाह-नड्डा की बड़ी बैठक


Bengal Elections: बंगाल में धुंआधार रैलियां करेंगे पीएम मोदी, 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से करेंगे आगाज़