पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही चुनाव आयोग सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाबलों की लगभग 50 कंपनियों को पश्चिम बंगाल चुनाव में तैनात कर सकता है. इस बार 800 से ज्यादा सुरक्षाबलों की कंपनियां चुनाव ड्यूटी के लिए भेजी जा सकती हैं.


चुनाव आयोग केन्द्रीय खुफिया एजेंसियो की रिपोर्ट और अपनी कमेटी की रिपोर्ट के आकलन के बाद अनेक जिलों में अति संवेदनशील सीटो की संख्या बढाने जा रही है और हिंसा और सुरक्षा के मद्देनजर पिछली बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं.


अगले हफ्ते हो सकती है चुनाव की घोषणा


पश्चिम बंगाल सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा होने जा रहा है. लिहाजा चुनाव आयोग ने बंगाल में चुनाव कराने को लेकर अपनी रणनीति बना ली है और आने वाले सप्ताह में चुनाव का बिगुल बज सकता है, लेकिन चुनाव आयोग इस बार बंगाल गई आयोग की टीम के आकलन और केन्द्रीय खुफिया विभाग की रिपोर्टो को लेकर खासा चिंतित भी है. क्योकि इन दोनों के आकलन में बंगाल में हिंसा होने और हालात खराब होने पर ज्यादा तवज्जो देने को कहा गया है.


800 से ज्यादा सुरक्षाबलों की होगी तैनाती


सूत्रों के मुताबिक अब तक के आकलन के मुताबिक बंगाल में संवेदनशील और अति संवेदनशील सीटों में खासा इजाफा हुआ है. लिहाजा चुनाव आयोग इस बार बंगाल में 800 से ज्यादा केन्द्रीय बलों की कंपनियां तैनात करने जा रहा है साथ ही हिंसा और सुरक्षा के मद्देनजर आयोग पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा चरणों में चुनाव कराने की घोषणा कर सकता है.


पिछली बार भेजी गई थी 725 से ज्यादा कंपनियां


साल 2016 में भी चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के अनेक इलाकों को अति संवेदनशील मानते हुए 725 से ज्यादा कंपनियां चुनाव के लिए भेजी थी. पिछला विधानसभा चुनाव सात चरणों में हुआ था. इस बार उससे ज्यादा चरणों में चुनाव होने की भी संभावना है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बंगाल में मतदान केंद्रों की संख्या 78,603 थी, जो इस बार 1,01,092 हो गई है.


मतदान केंद्रों के हिसाब से केंद्रीय बल की कंपनियों को भी बढ़ाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग पिछली बार से इस बार 20 से 30 प्रतिशत सुरक्षा बलों के इजाफे को हरी झंडी देने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक आयोग आने वाले सप्ताह में सभी केन्द्रीय एजेंसियो से जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां की बाबत रिपोर्ट लेगा और उसके बाद प्रेस कांफ्रेस की तारीख तय कर देगा. सूत्रों ने बताया कि अब तक की रिपोर्टो के आधार पर पश्चिम बंगाल में चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल भी हो सकता है.


इसे भी पढ़ेंः
रोमानिया की ब्यूटी क्वीन का 'बहुत खूबसूरत' होना बना जी का जंजाल, नौकरी से हटाने की बताई वजह


मालद्वीप के अलावा इन पांच देशों ने वैक्सीन लगवा चुके पर्यटकों के लिए खोले दरवाजे