कोलकाता: इस साल के मध्य में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और लेफ्ट के बीच 77 सीटों पर फार्मूला तय हो गया है. इसके तहत पिछले विधानसभा चुनाव में जीती हुई 44 सीटों पर कांग्रेस और 33 सीटों पर लेफ्ट के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. बाकी 217 सीटों पर फैसला बाद में लिया जाएगा. राज्य में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं.


लेफ्ट और कांग्रेस के बीच बैठक इसको लेकर सोमवार को बैठक हुई. इसमें ये फैसला लिया गया है कि पिछले चुनाव में यानी कि 2016 विधानसभा चुनाव में जो 44 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, उसी सीटों पर इस बार भी कांग्रेस के उम्मीदवार ही रहेंगे. दूसरी तरफ पिछले चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर लेफ्ट पार्टियों ने जो 33 सीटों पर जीत दर्ज की थी, उसी सीटों पर इस बार भी लेफ्ट के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे.


 बाकी 217 सीटों पर कांग्रेस और सीपीएम के गठबंधन में से कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला 28 जनवरी को बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की मौजूदगी में हो सकता है.


सोमवार को कांग्रेस और सीपीएम के बीच मे इस बैठक में सूर्यकांत मिश्र, कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान और विमान बोस समेत लेफ्ट के लीडर्स मौजूद थे.


ममता बनर्जी पर बीजेपी का पलटवार, कहा- आखिरकार उन्हें भी भगवान राम का नाम लेना ही पड़ा