राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बंगाल विधानसभा में BJP विधायकों का भारी हंगामा, लगाए जय श्री राम के नारे
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने भारी हंगामा किया.
![राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बंगाल विधानसभा में BJP विधायकों का भारी हंगामा, लगाए जय श्री राम के नारे West Bengal assembly witnesses protests by BJP MLAs during Governor Jagdeep Dhankhar address राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बंगाल विधानसभा में BJP विधायकों का भारी हंगामा, लगाए जय श्री राम के नारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/1a3e7ef0d3c993ce9b17ea1fe31e94a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के दौरान आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने भारी हंगामा किया. इस दौरान विधायकों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए और चुनाव बाद हुई हिंसा के प्रति विरोध दर्ज करते हुए विधानसभा से बाहर आ गए.
आज जगदीप धनखड़ ने जैसे ही विधानसभा में बोलना शुरू किया. बीजेपी के नेता हंगामा करने लगे. ऐसे में धनखड़ मात्र तीन से चार मिनट ही बोल सके और उन्हें अपना अभिभाषण बीच में बंद करना पड़ा.
राज्यपाल के सदन से बाहर निकलने के दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थीं.
हंगामा कर रहे बीजेपी के विधायकों के हाथों में हिंसा के कथित तौर पर शिकार बने लोगों की तस्वीरें थी. नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि चुनाव बाद हुई हिंसा एक बड़ा मुद्दा है. लड़ाई अंतिम तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि विधायकों को जो अभिभाषण की कॉपी दी गई थी उसमें चुनाव बाद हुई हिंसा का कोई जिक्र नहीं था. ऐसे में विधायकों को हंगामें के लिए मजबूर हो गए.
बता दें कि दो मई को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बंगाल में कई जगहों पर हिंसा हुई थी. इस हिंसा को लेकर बीजेपी लगातार बंगाल सरकार पर सवाल उठा रही है. विपक्ष का कहना है कि पुलिस हमले के दौरान मूकदर्शक बनी रही.
वहीं बंगाल सरकार का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक भी हिंसा नहीं हुई है. शपथ से पहले कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी चुनाव आयोग के पास थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)