पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे बंद का आह्वान किया है. बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस ने 108 नगर निगमों के लिए हुए चुनाव के दौरान कथित रूप से गड़बड़ी की. साथ ही बीजेपी ने विपक्षी दलों के सदस्यों पर हमला करने का आरोप भी लगाया था. चुनाव में धांधली के विरोध में आज (सोमवार) बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. 


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हुगली रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन रोककर अपना विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. 






107 नगरपालिकाओं में फिर से मतदान कराने की मांग
बीजेपी ने रविवार रात पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से आग्रह किया कि वह राज्य निर्वाचन आयोग को केंद्रीय बलों की तैनाती में 107 नगर निकायों में नए सिरे से चुनाव कराने का आदेश देने के लिए हस्तक्षेप करें. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने रविवार रात राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) से मुलाकात के बाद धनखड़ से यह अनुरोध किया.


पुलिस, राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) पर धांधली और हमलों को रोकने में अपनी भूमिका निभाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए, बीजेपी ने 107 नगरपालिकाओं में रविवार को हुए चुनावों को "अमान्य" घोषित करने और केंद्रीय पुलिस बलों की सुरक्षा में फिर से मतदान कराने की मांग की. भाजपा ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि वह अपने अनुरोध पर एसईसी की प्रतिक्रिया से संतुष्ट नहीं है. उसने कहा, 'हमारे पास इस मामले में आपसे हस्तक्षेप का अनुरोध करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.'


दरअसल, पश्चिम बंगाल में रविवार को 107 नगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव में हिंसा और अनियमितता के मामले सामने आए थे. शाम पांच बजे तक कुल 76.51 फीसदी वोट पड़े. बीजेपी ने चुनाव को 'लोकतंत्र का मजाक' करार देते हुए सोमवार को बंगाल बंद का आह्वान किया. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विपक्षी दल हार को भांपते हुए बहाने खोजने की कोशिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-
यूक्रेन-रूस जंग के बीच एयर इंडिया की 5वीं फ्लाइट पहुंची भारत, अपने वतन पहुंचकर लोगों ने बयां किए हालात, कहा- सबसे बड़ी दिक्कत...


कीव को घेर चुकी है रूसी सेना, यूक्रेन के नागरिकों ने भी उठाए हथियार, पढ़ें महायुद्ध की 10 बड़ी बातें