West Bengal: पश्चिम बंगाल भारत में मांस के शीर्ष उत्पादक के रूप में आगे आया है. केंद्र द्वारा प्रकाशित बेसिक एनिमल हसबेंडरी स्टैटिस्टिक्स 2024 के अनुसार, पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय उत्पादन में 12.6% का योगदान देता है. इस उपलब्धि का श्रेय मुख्य रूप से राज्य में मजबूत पोल्ट्री उत्पादन को जाता है. उत्तर प्रदेश (12.3%), महाराष्ट्र (11.3%), तेलंगाना (10.8%) और आंध्र प्रदेश (10.4%) को पीछे छोड़ दिया.
राज्य ने 20 प्रमुख पशुधन उत्पादक राज्यों के बीच मांस उत्पादन में 10.9% की प्रभावशाली वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की, जो राष्ट्रीय औसत 4.9% से काफी ज्यादा है. सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर इस न्यूज को शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है.
सीएम ममता बनर्जी ने जाहिर की खुशी
सोशल मीडिया पर सीएम ममता बनर्जी ने इस उपलब्धि को शेयर करते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि बंगाल भारत का सबसे अधिक पशु प्रोटीन उत्पादक राज्य बन गया. हमने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य को भी पीछे छोड़ दिया. भारत सरकार ने भी इसे माना है और बंगाल की जनता की सराहना की है.
सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि इस रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल में प्रति व्यक्ति मांस की उपलब्धता 13.1 किलोग्राम है, जो प्रमुख पशुधन उत्पादक राज्यों में सबसे अधिक है.
दूध उत्पादन में भी हुई वृद्धि
बंगाल में दूध उत्पादन में भी प्रगति की है. राज्य में 9.7% की उच्चतम वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की गई है, जबकि देश की औसत वृद्धि दर 3.7% है. दूध उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि वाले अन्य राज्यों में झारखंड, छत्तीसगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.
इसके अलावा बंगाल ने अंडे के उत्पादन में 18% वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो राष्ट्रीय औसत 3.1% से कहीं अधिक है. बंगाल में प्रति व्यक्ति अंडे की उपलब्धता 2023-24 में 164 तक पहुंच गई, जबकि तेलंगाना प्रति व्यक्ति 483 अंडे के साथ सबसे आगे है.
पशुपालन और डेयरी विभाग की रिपोर्ट आई सामने
भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 में बंगाल ने अंडा उत्पादन में 20.1% की उच्चतम वार्षिक वृद्धि दर हासिल की. इसके अलावा राज्य दूध उत्पादन वृद्धि में 8.6% के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
2022-23 में बंगाल भारत में मांस का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक भी था, जो राष्ट्रीय उत्पादन का लगभग 12% था. बंगाल अब पोल्ट्री अंडों का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है. राज्य अब राष्ट्रीय उत्पादन में 9.9% का योगदान देता है.