पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमला जारी है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने टीएमसी के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की लोगों को दी गई धमकी पर भी प्रतिक्रिया दी. 


संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह से 8 लोगों की दर्दनाक हत्या हुई उसे हमने लोगों के सामने रखा. टीएमसी के नेता किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी के विधायक ने बीजेपी के समर्थकों को धमकाया है. अगर बीजेपी के विधायक ने इस तरह का बयान दिया होता तो विपक्ष हंगामा कर देता. ये पहली बार नहीं है. पहले भी इस तरह के बयान दिए गए हैं. 


संबित पात्रा ने कहा कि टीएमसी को हम तालिबानी मानसिकता कांग्रेस कहें तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी. तीन दिन पहले बीरभूमि में ममता बनर्जी बीजेपी को घेर रही, लेकिन हम न्यायपालिका को धन्यवाद देते हैं. वहां कई क्रूड बम मिले हैं.


कश्मीर फाइल्स को लेकर केजरीवाल पर साधा निशाना


संबित पात्रा ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने कश्मीर फाइल्स मूवी को टैक्स फ्री किया, कुछ ने नहीं किया. ये राज्य का मामला है, लेकिन नरसंहार का मजाक बनाना ये किस तरह का बर्ताव था. बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पहले कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया है.      


संबित पात्रा ने कहा कि कश्मीर फाइल्स को हिंदुस्तान ने देखा. दिल्ली विधानसभा में जब फिल्म को टैक्स फ्री करने पर चर्चा हो रही थी उस वक़्त  आप के विधायक कश्मीर नरसंहार पर ठहाका लगा रहे थे. इसकी निंदा की जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें- पीएम ने मध्य प्रदेश में किया 'गृह प्रवेशम' योजना का उद्घाटन, 5.21 लाख लोगों को मिला घर


बड़ी राहत: लॉकडाउन के उल्लंघन में दर्ज किए गए सभी केस को वापस लेगी महाराष्ट्र सरकार