एक्सप्लोरर
पश्चिम बंगाल: कोरोना को लेकर बीजेपी का ममता सरकार पर निशाना, कहा- छिप गई हैं सीएम
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. बीजेपी राज्य सरकार पर कोरोना से जुड़े आंकड़े और जानकारी छुपाने का आरोप लगाती रही है.

ममता बनर्जी (फोटो-PTI)
कोरोनावायरस के मुद्दे पर लगातरा भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल सरकार पर हमलावर है. राज्य में विपक्षी दल बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह “छिप गयी हैं” और उनके मंत्री कोरोनावायरस से जुड़े मामलों का आरोप केंद्र पर मढ़ने के लिये “चिल्ला” रहे हैं.
रविवार 10 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया कि राज्य अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है लेकिन मुख्य सचिव राजीव सिन्हा भी सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आ रहे हैं.
बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि मुख्यमंत्री “छिप गई हैं” और उनके मंत्री कोरोना से जुड़ी विभिन्न स्थितियों और देश के अन्य हिस्सों में फंसे राज्य के प्रवासी कामगारों के दर्द को लेकर केंद्र पर आरोप मढ़ने के लिये चिल्ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने अन्य राज्यों में फंसे बंगाल के लोगों को वापस लाने के लिये आठ विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है.
'CM और मुख्य सचिव गायब'
वहीं राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया, “राज्य में कोरोना वायरस संकट के बीच मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कहां चले गए? इस स्थिति में दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.” उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में जब राज्य के सैकड़ों लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की सरकार पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए.
गृह सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने शनिवार को कहा था कि राज्य में वायरस संक्रमण के अब तक 1786 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी, हालत स्थिर
आज मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक, कोरोना के खिलाफ आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion