TMC Attacked Narendra Modi: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और हमलों का दौर शुरू हो चुका है. जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 मार्च) को संदेशखाली के पास बारासात में अपनी जनसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर निशाना साधा और ममता बनर्जी पर सवाल उठाए तो वहीं दूसरी तरफ टीएमसी ने कुछ ही समय के अंतराल पर पीएम मोदी और बीजेपी पर जवाबी हमला किया.
तृणमूल कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार करने के लिए बिलकिस बानो केस का जिक्र किया. टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "पीएम मोदी सभी बलात्कारियों को फांसी देने का दावा करते हैं, जबकि हकीकत में उन्हें 5-स्टार ट्रीटमेंट मिलता है, जिसमें अभिनंदन, फूलों की माला और राजनीतिक शक्ति और लाभ शामिल हैं. क्या बिलकिस बानो आपको कुछ याद दिलाती है, प्रधानमंत्री? मोदी की गारंटी.. शून्य वारंटी."
'मोदी का परिवार' पर भी कसा तंज
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने "मोदी का परिवार" पर बात करते हुए विपक्षी दलों पर हमला बोला था. इसे लेकर टीएमसी ने कहा, “इस परिवार की सदस्यता अपराधियों, बलात्कारियों और भ्रष्टों के लिए थी. इसका कारण यह है कि भाजपा में सबसे अधिक संख्या में सांसद/विधायक हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण पर महिला पहलवानों से यौन दुर्व्यवहार का आरोप, भाजपा के आईटी सेल के कई सदस्यों पर रेप और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं.”
ममता की मंत्री ने पूछा पीएम से ये सवाल
टीएमसी की वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री शशि पांजा ने भी पीएम मोदी पर हमला किया. उन्होंने लिखा, "मिस्टर मोदी, आपने अपने भाषण में मां सारदा, मां काली और मां दुर्गा की जय-जयकार की थी. क्या आपने बंगाल बीजेपी के मां सारदा देवी के अपमानजनक व्यंग्य पर ध्यान दिया?"
क्या कहा था पीएम ने ममता बनर्जी को लेकर
पीएम नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली के पास बारासात में अपनी जनसभा में ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि इसी धरती पर टीएमसी राज में नारी शक्ति पर अत्याचार हो रहा है. टीएमसी ने बंगाल में घोर पाप किया है. संदेशखाली में जो कुछ हुआ उससे किसी का भी सिर झुक जाएगा. टीएमसी सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता. टीएमसी सरकार गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अब हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को झटका लगा है."
ये भी पढ़ें