कोलकाता: पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर दिये गये अपने एक बयान पर माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा कोई निजी हमला करने का नहीं था. घोष ने कहा था कि वे ममता को उनके बाल पकड़कर खींच सकते हैं.


घोष ने राज्य विधानसभा में कहा, ‘‘मैंने कभी किसी की भावनाओं को आहत करने का प्रयास नहीं किया या किसी के खिलाफ कोई निजी हमला करने का मेरा इरादा नहीं था. मैंने जो कहा वह भावनाओं में आकर कह गया. मैंने सुना कि मुख्यमंत्री के खिलाफ मेरे शब्दों के चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता दुखी हैं. अगर हमारी मुख्यमंत्री ने मेरे शब्दों से अपमानित महसूस किया हो तो मैं अत्यंत क्षमाप्रार्थी हूं.’’


घोष के माफी मांगने से पहले तापस रॉय ने बीजेपी नेता के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई. हालांकि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि ममता के नेतृत्व में राज्य में निष्पक्ष राजनीति होगी.


अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले घोष ने केंद्र के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ मुख्यमंत्री के विरोध प्रदर्शन को लेकर पिछले कुछ दिनों में उनके बारे में कुछ आपत्तिजनक बयान दिये हैं.