कोलकाता: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- यूपी-असम ने तोड़फोड़ करने वालों को कुत्तों की तरह गोली मारी, हम भी ऐसा ही करेंगे
बता दें एक तरफ जहां सीएए को लेकर देशभर में विरोध हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी डोर टू डोर कैंपेन चला कर आम लोगों को सीएए समजा रही है. दिलीप घोष भी ऐसे ही एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएए प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को लेकर विवादित बयान दिया है. दिलीप घोष ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट कर देगा तो उसे गोली मार देंगे. नादिया जिले में सीएए के समथ्न में एक सभा को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं.
दिलीप घोष ने कहा, ''क्या यह उनके पिताजी की संपत्ति है? वह कैसे सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं जो करदाताओं के पैसों से बनी है? उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक की सरकारों ने ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों पर गोली चलाकर बिलकुल ठीक काम किया।''
उन्होंने आगे कहा कि असम, यूपी और जहां हमारी सरकार है ऐसे लोगों को कुत्तों की तरह गोली मारी गयी. उनके खिलाप केस दर्ज किए गए. उन्होंने कहा, ''यहां आओगे, खाओगे और तोड़फोड़ करोगे? क्या यह तुम्हारी ज़मींदारी है.'' ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए घोष ने कहा कि ममता बनर्जी कुछ नहीं करना चाहती हैं, सिर्फ इधर उधर घूम रही हैं.