तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां वैसे तो लगातार किसी ना किसी विवादों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है. इस बार अपनी निजी जिंदगी के बारे में दिए बयानों के चलते चर्चा में हैं. हाल में निखिल जैन के साथ वैवाहिक संबंधों पर उनके दिए बयान के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने नुसरत घोष पर निशाना साधा है. इसके साथ ही, उन्होंने नुसरत जहां को पार्टी से सस्पेंड करने की मांग की.
दिलीप घोष ने कहा- नुसरत जहां एक महिला सांसद है. उन्होंने सिंदूर लगाकर एक व्यक्ति को अपना पति बताकर और मुख्यमंत्री को रिसेप्शन में निमंत्रण देने के बावजूद अब वह बोल रही हैं कि वह शादीशुदा नहीं हैं. उन्होंने ऐसा करके भारतीय संस्कृति को शर्मिंदा कर दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि यह टीएमसी सांसद सौगत बाबू की विचारधारा हो सकती है लेकिन यह बंगाल या फिर भारत की विचारधारा नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि नुसरत जहां को सस्पेंड कर देना चाहिए या फिर उन्हें खुद ही अपने पद से आवश्यक तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले टीएमसी सांसद नुसरत ने बयान जारी करते हुए कहा था कि विदेशी धरती पर शादी होने के कारण और तुर्की मैरेज रेग्युलेशन के मुताबिक, शादी अमान्य है. यह दो अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी है, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
नुसरत ने कहा कि कहा था कि कानूनी तौर पर यह शादी मान्य नहीं है, बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है. ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता है. हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इस पर बात नहीं की, क्योंकि मैं प्राइवेट लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी. कानून की नजर में तो यह शादी बिल्कुल भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग, बीजेपी सांसद ने कहा- मतदाताओं को धोखा दिया