नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे पर चुनाव में हिंसा और धांधली के आरोप लगाए हैं. कोलकाता में दस टीएमसी सांसदों ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. बीजेपी ने भी आयोग से शिकायत की.


बंगाल बीजेपी के प्रभारी और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि छह सालों में ये पहला चुनाव है जिसमें कम हिंसा हुई और लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया. हम चुनाव आयोग को धन्यवाद और सलाह देने आए थे कि अगर लिस्टिड असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया तो दूसरे चरण में 10 फीसदी मतदान केंद्रों पर भी हिंसा नहीं होगी.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कुछ अपराधियों खासकर नंदीग्राम के अपराधियों की एक सूची भी चुनाव आयोग को दी है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के कांथी में शुभेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी पर हमला हुआ है. उनकी गाड़ी में बुरी तरह तोड़फोड़ कई गई. हमला कांथी के साबाजपुट हाई स्कूल के पास हुआ. बीजेपी ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया है.


वहीं शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने वोट डालने के बाद कहा कि हम अभी से दूसरे चरण के चुनावों में मतदान केंद्रों पर अधिक केंद्रीय बलों की मदद लेंगे. नंदीग्राम में दूसरे फेज में वोटिंग होनी है. इस सीट पर ममता बनर्जी औैर शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं.


पहले चरण में बंगाल की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है. दोपहर तीन बजे तक बंगाल में 70.12 फीसदी वोटिंग हुई है. पूर्वी मिदनापुर में 72.38 फीसदी, पश्चिम मिदनापुर में 68.76 फीसदी, झारग्राम में 72.10 फीसदी, पुरुलिया में 69.24 फीसदी और बांकुरा में 68.03 फीसदी वोटिंग हुई है.


बांग्लादेश में मतुआ समुदाय से बोले पीएम मोदी- ओराकांडी में लड़कियों के लिए भारत सरकार खोलेगी एक स्कूल