बंगाल में रथयात्रा की इजाजत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीजेपी, अदालत का जल्द सुनवाई से इनकार
पश्चिम बंगाल में रथयात्रा की इजाजत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं है. बीजेपी इस मामले की जल्द सुनवाई चाहती थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई के लिए मना कर दिया है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में रथयात्रा की इजाजत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं है. बीजेपी इस मामले की जल्द सुनवाई चाहती थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई के लिए मना कर दिया है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अपनी रथ यात्रा के लिए अनुमति न दिए जाने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
हालांकि इससे पहले खबर थी कि सुनवाई को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. दरअसल शीर्ष अदालत में क्रिसमस और नए साल की छुट्टी चल रही है. सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि उसे हाई कोर्ट की खंडपीठ के आदेश के खिलाफ बीजेपी की अपील प्राप्त हुई है. अधिकारियों ने बताया कि याचिका की जांच की जा रही है. बीजेपी ने अपनी विशेष अनुमति याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की है.
21 दिसंबर को कलकत्ता हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने एकल पीठ के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें 'रथ यात्रा' को सशर्त अनुमति दे दी गई थी. राज्य की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी ने एकल पीठ के आदेश के खिलाफ खंडपीठ में अपील की थी और मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की थी. टीएमसी के गढ़ माने जाने वाले पश्चिम बंगाल में बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव से पहले रथ यात्रा निकालने की कोशिश कर रही है. लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है. मामला फिलहाल कोर्ट में है.
पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाई कोर्ट ने BJP की रथ यात्रा पर फिर लगाई रोक
बीजेपी सूबे में सियासी जमीन तैयार करने में जुटी है. अब तक के चुनावों में उसे खास सफलता नहीं मिली है. हालांकि उसके वोट प्रतिशत में जरूर इजाफा हुआ है. बीजेपी का यहां टीएमसी के अलावा कांग्रेस और वामदलों से सामना करना पड़ रहा है. अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं. उनके निशाने पर ममता बनर्जी रही हैं. रथ यात्रा को लेकर अमित शाह ने पिछले दिनों कहा था, "ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उदय से डरी हुई हैं, इसलिए उन्होंने राज्य में रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी है."
2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 42 सीटों में टीएमसी ने 34, काग्रेस ने 4, सीपीआईएम ने दो और बीजेपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2016 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो टीएमसी ने 211, वामदल ने 26, कांग्रेस ने 44 और बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी.
बीजेपी के कार्यक्रम के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बंगाल के कूच बिहार जिले से सात दिसंबर को इस रैली की शुरूआत करने वाले थे. इसके बाद यह रथयात्रा नौ दिसंबर को दक्षिणी 24 परगना के काकद्वीप और 14 दिसंबर को बीरभूम में तारापीठ मंदिर से शुरू होनी थी.