West Bengal: BJP नेता पर बंगाल के नंद्रीग्राम में धारदार हथियार से हमला, टीएमसी पर लगाया आरोप
West Bengal Politics: बंगाल में राजनीतिक हिंसा का फिर एक मामला सामने आया है. इस बार बीजेपी ने आरोप लगाया कि उनके नेता पर टीएमसी ने हमला किया है.
![West Bengal: BJP नेता पर बंगाल के नंद्रीग्राम में धारदार हथियार से हमला, टीएमसी पर लगाया आरोप West Bengal BJP Leader Attacked in Nandigram Accused TMC Backed Goons West Bengal: BJP नेता पर बंगाल के नंद्रीग्राम में धारदार हथियार से हमला, टीएमसी पर लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/8bc97266e41ea9d06f09287f799cc1b61669717581703528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Vs TMC: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर टीएमसी (TMC) और बीजेपी के बीच हिंसा का मामले सामने आया है. नंदीग्राम में बीजेपी नेता ममोनी जाना (Mamoni Jana) पर हमला हुआ है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थित गुंडों ने यह हमला किया है. वहीं टीएमसी ने इससे इनकार किया है.
नंदीग्राम ब्लॉक 1 की बीजेपी महिला प्रकोष्ठ की नेता ममोनी जाना पर कुछ अज्ञात गुंडों ने उस समय धारदार हथियार से हमला किया जब वह घर वापस आ रही थीं. इसके तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पश्चिम बंगाल में यह पहली बार नहीं
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान और उसके बाद राजनीतिक हिंसा की खबरें आती हैं. पंचायत चुनाव को देखते हुए सोमवार (7 नवंबर) को ही बीजेपी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की थी. इसके साथ ही बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रविवार (6 नवंबर) को कहा था राज्य में कोई भी राजनीतिक हत्या होती है तो इसके लिए राज्य चुनाव आयोग जिम्मेदार होगा.
बढ़ते सियासी हमले
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी नेताओं आए दिए एक दूसरे पर सियासी हमले करते हैं. राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने रविवार (27 नवंबर) को आरोप लगाया कि बीजेपी को उत्तर बंगाल में जनता के कल्याण की फिक्र नहीं है और वह अपने राजनीतिक हित के लिए राज्य को बांटने की साजिश रच रही है.
वहीं बीजेपी राज्य में बढ़ते डेंगू के मामलों और एसएससी घोटाले को लेकर सीएम ममता बनर्जी को घेर रही है. साथ ही शुभेंदु अधिकारी भी आरोप लगा चुके हैं कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस के शपथ ग्रहण कार्य़क्रम में पिछले साल के विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी से टीएमसी में शामिल हो गए दो विधायकों के साथ उन्हें सीट आवंटित कर अपमानित किया.
यह भी पढ़ें- क्या बदल रहे पश्चिम बंगाल के सियासी समीकरण? शुभेंदु अधिकारी से मिलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)