West Bengal: ‘बंगाल को ठंडा करने में दो मिनट लगेंगे’, पीएम मोदी का जिक्र करके ये क्या बोल गए दिलीप घोष
Dilip Ghosh Controversial Remark: बंगाल के संदेशखाली मामले को लेकर बीजेपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी नेताओं पर हमलावर है. शेख शाहजहां की गिरफ्तारी को भी पार्टी राजनीति से प्रेरित बता रही है.
Dilip Ghosh Remarks: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) इस महीने के अंत तक कर सकता है. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी जमीन मजबूत करने में लगे हुए हैं. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पिछले लोकसभा चुनाव में मिली सीटों से आगे बढ़ना चाहती है. जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जमकर मेहनत भी कर रहे हैं.
बंगाल के संदेशखाली के मामले पर बीजेपी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेतृत्व वाली ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने रविवार (03 मार्च) को ममता बनर्जी और टीएमसी पर राज्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के मुद्दे को सेटल कर सकते हैं तो बंगाल में जो अराजकता फैली है उसे सेट करने में सिर्फ दो मिनट लगेंगे.
‘गुंडों और बलात्कारियों को संरक्षण देती है टीएमसी’
संदेशखाली अशांति और मुख्य आरोपी शेख शाहजहां की गिरफ्तारी में देरी को लेकर टीएमसी सरकार की आलोचना करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि गुंडों और बलात्कारियों को टीएमसी के झंडे के नीचे संरक्षण दिया जाता है, जिन्हें विपक्ष और मीडिया के दबाव के बाद ही गिरफ्तार किया गया था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, “गुंडे और बलात्कारी राज्य के हर कोने में मौजूद हैं, जो टीएमसी के झंडे के नीचे संरक्षित हैं. टीएमसी ने एक अपराधी, एक बलात्कारी को दो महीने तक बचाया. हमारे विरोध प्रदर्शन और मीडिया के दबाव के बाद, राज्य पुलिस को उसे गिरफ्तार करने के लिए मजबूर होना पड़ा और जल्द ही उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया.”
#WATCH | Medinipur, West Bengal: BJP MP Dilip Ghosh says, "Goons and rapists are present in every nook and corner of the state, protected under the flag of TMC. TMC protected a criminal, a rapist for two months... After being pressured by our protests and the media, the state… pic.twitter.com/szqaLyhalp
— ANI (@ANI) March 3, 2024
'दो मिनट में बंगाल को सेट कर देंगे पीएम मोदी'
दिलीप घोष ने आगे कहा, “टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने संपत्ति से लेकर महिलाओं की अस्मत तक सब कुछ लूट लिया है. अगर पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर मुद्दे को ठंडा कर सकते हैं तो उन्हें बंगाल को ठंडा करने में केवल 2 मिनट लगेंगे.”
ये भी पढ़ें: Sandeshkhali Case: 'पीएम मोदी से मिलकर भतीजा बचेगा नहीं', पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष का ममता बनर्जी पर निशाना