West Bengal: अभिनेता से राजनेता बने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने बुधवार को चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि टीएमसी (TMC) के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क में है. उन्होंने दावा किया कि 21 विधायकों से वह खुद बातचीत कर रहे हैं.
मिथुन ने ये दावा बुधवार को कोलकाता में पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. उन्होंने पत्रकारों से पूछा कि आप ब्रेकिंग न्यूज़ जानना चाहते हैं? मेरे पास ब्रेकिंग न्यूज़ है कि टीएमसी के 38 विधायक हमारे संपर्क में है.
'बीजेपी दंगों में शामिल तो दो सबूत'
इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हमेशा आरोप लगाया जाता है कि बीजेपी दंगों में शामिल है, बीजेपी दंगे कराती है लेकिन मुझे एक घटना दिखाओ जिससे यह तय होता हो कि बीजेपी इन दंगों में शामिल है.
वहीं मंत्री पार्थ चटर्जी के मामले पर मिथुन ने कहा कि अगर उनके खिलाफ सबूत नहीं है तो आराम करो और सो जाओ कुछ भी नहीं होगा. लेकिन अगर सबूत उनके खिलाफ है तो फिर आपको कोई भी नहीं बचा सकता है.
भारत के 3 बड़े सितारे मुस्लिम, उनसे सभी हिंदू करते हैं प्यार-मिथुन
वहीं बीजेपी (BJP) के मुस्लिमों से नफरत के सवाल पर मिथुन (Mithun Chakraborty) ने कहा कि भारत के तीन शीर्ष सितारे मुस्लिम है. सलमान, शाहरुख और आमिर! वो कैसे संभव है? बीजेपी 18 राज्यों में सत्ता में है. अगर बीजेपी उनसे नफरत करती है या हिंदू उनसे प्यार नहीं करते हैं तो उनकी फिल्में इन राज्यों से सबसे बड़ा कलेक्शन कैसे कर सकती हैं. इसके अलावा शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर मिथुन ने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाला 2000 करोड़ रुपये का है न कि 100 करोड़ रुपये का.