Mamata Spain Trip: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों बिजनेस ट्रिप पर स्पेन गई हैं. उनके ट्रिप को बीजेपी ने 'स्पेनिश वेकेशन' कह कर तंज कसा है. बंगाल में बीजेपी के अपोजिशन लीडर शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि सीएम और उनके साथी स्पेन में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं और बंगाल के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुभेंदु ने कहा, "कोई भी ऑफिशियल काम या बिजनेस मीटिंग नहीं हुई है. लेकिन एक प्रेस रिलीज जारी कर बंगाल में इस तरह का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है कि कुछ ऑफिशियल काम हैं."


दरअसल सीएम ममता के 3 दिनों के स्पेन दौरे में उनके साथ पूर्व जर्नलिस्ट और टीएमसी के स्पोक्स पर्सन कुणाल घोष भी साथ गए हैं. इसके अलावा राज्य सरकार के अधिकारी और बंगाल के उद्योगपति तरुण झुनझुनवाला, उमेश चौधरी, आदित्य अग्रवाल, प्रशांत मोदी और शाश्वत गोयनका भी सीएम ममता के साथ हैं.


'बंगाल में पहले से पढ़ाई जाती है स्पेनिश भाषा'
शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी की एक प्रेस रिलीज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें इस बात का जिक्र है कि बंगाल के इंस्टीट्यूशंस में स्पेनिश भाषा के कोर्स शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा, "बंगाल में ऐसे कई संस्थान हैं जहां पहले से ही स्पेनिश भाषा के कोर्स कराए जाते हैं. इनमें से सबसे प्रेस्टीजियस संस्थान गोलपार्क (कोलकाता) का रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट आफ कल्चर (आरएमआईसी) है. यहां दशकों से स्पेनिश भाषा की पढ़ाई होती है."


शुभेंदु ने कहा, "सीएम बनर्जी और उनके साथी स्पेन की राजधानी में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं. लेकिन आखिर क्या वजह है कि वे बंगाल के लोगों को ऐसा जताकर बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने कुछ शानदार हासिल किया है?"


TMC ने PM के विदेश दौरे के खर्च पर उठाए सवाल


अधिकारी के इस आरोप पर टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने पलटवार किया है. एक्स के जरिए ही शुभेंदु का जवाब देते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर हुए खर्च की डिटेल शेयर की है. उन्होंने शुभेंदु को टैग करते हुए लिखा, "अपोजिशन लीडर हमेशा राजनीतिक पाखंड करते हैं. आइए नंबर पर बात करें. 15 जून 2014 से 10 जून 2018 तक पीएम मोदी के विदेश दौरे पर 1484 करोड़ रुपये खर्च हुए. फरवरी 2019 से जून 2023 तक 254 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है. आखिर आम लोगों के टैक्स से हासिल होने वाली इतनी बड़ी रकम पीएम के विदेश दौरे पर खर्च करने पर शुभेंदु कभी मुंह क्यों नहीं खोलते? बंगाल के इकोनामिक ग्रोथ और इन्वेस्टमेंट लाने के लिए सीएम के शानदार प्रयास की सराहना होनी चाहिए, न कि बेसलेस आलोचना."


बंगाल में हर साल होता है ग्लोबल बिज़नेस समिट


ममता बनर्जी स्पेन से लौटते समय दुबई का भी दौरा करेंगी. राज्य में हर साल बंगाल ग्लोबल बिजनेस मीटिंग होती है, जिसमें भारत के साथ ही देश दुनिया के बड़े बिजनेसमैन शामिल होते हैं. इसमें राज्य में निवेश पर चर्चा होती है. इस बिजनेस मीटिंग से पहले ममता कई देशों का दौरा कर साउथ ईस्ट एशिया के गेटवे के तौर पर बंगाल को प्रमोट करती हैं और यहां निवेश के फायदों के बारे में बताती हैं.


ये भी पढ़ें: Watch: जब श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ममता बनर्जी से पूछा, 'क्या विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने जा रही हैं', सीएम ने दिया ये जवाब