टीएमसी विधायक नरेन चक्रबर्ती के वोटरों को धमकाने के मामले में बंगाल बीजेपी सांसदों के दल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की.  बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार समेत अन्य नेताओं ने केंद्रीय चुनाव आयोग को इसे लेकर ज्ञापन भी दिया है. 
 
बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, टीएमसी के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रबर्ती एक वायरल वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि अगर लोग आसनसोल के लोकसभा उपचुनाव में वोट करने गए तो वह किसी की जान की जिम्मेदारी नहीं लेंगे. वह मान लेंगे कि उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है. सुकांता ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने हमें भरोसा दिलाया है कि वह उनके खिलाफ एक्शन लेंगे.


सुकांता मजूमदार ने कहा, यह पांडवेश्वर के विधायक की अपने क्षेत्र के लोगों को सीधी धमकी है. हमने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की, जिन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.


वायरल वीडियो में क्या है


टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कथित तौर पर बीजेपी नेताओं को धमकी देते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में टीएमसी विधायक को कहते हुए सुना जा सकता है कि बीजेपी समर्थक वोट देने के लिए नहीं निकलें. अगर वो लोग बीजेपी को वोट डालते हैं तो उन्हें देख लिया जाएगा. इस कथित वीडियो में विधायक ये भी कहते हुए दिख रहे हैं कि जो बीजेपी को वोट नहीं देंगे वही बंगाल में रहकर नौकरी और बिजनेस कर सकते हैं. 


विधानसभा में बीजेपी-टीएमसी विधायकों में हुई थी हाथापाई


पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन हंगामेदार रहा. सोमवार को बीजेपी और टीएमसी के विधायकों में जमकर हाथापाई हुई और कपड़े भी फाड़े गए. बीजेपी ने आरोप लगाया कि जब उसने बीरभूम मामले पर चर्चा की मांग की तो टीएमसी के विधायकों ने आपा खो दिया और हाथापाई की. इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की गई.


इसके बाद बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इस हाथापाई में टीएमसी के विधायक आसित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक पर चोट आई थी. इस घटना के बाद पांच बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया, जिसमें शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, शंकर घोष, दीपक बरमन और नरहारी महतो शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- Pakistan Political Crisis: इमरान खान की सरकार का काउंटडाउन शुरू! 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग, गृह मंत्री का दावा


Ukraine-Russia War: यूक्रेन से युद्ध पर समर्थन, रूबल में व्यापार, रूसी विदेश मंत्री के भारत दौरे से पुतिन को ये उम्मीदें