दिलीप घोष ने काफिले पर पत्थरों से हमले का लगाया आरोप, BJP ने किया चुनाव आयोग ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में TMC के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर बम और ईंटों से हमला किया. वहीं टीएमसी ने इससे इनकार किया है.

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को दावा किया कि उनके काफिले पर पत्थरों से हमला किया गया. उन्होंने कहा कि वे किसी तरह से इस हमले में बच गए. इस घटना के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद सौमित्र खान के नेतृत्व में कोलकाता स्थित चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.
दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले के सीतलकूची में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर देसी बम और ईंटों से हमला किया. सत्तारूढ़ पार्टी TMC ने इन आरोपों से इनकार किया है.
कार में जिस तरफ कार में वह बैठे थे, उधर की खिड़की का शीशा भी टूटा गया जिसके बाद उन्हें एक ईंट भी आकर लगी. दिलीप घोष ने कहा, “ममता बनर्जी की सभा कैंसिल की जाए. ममता को ब्लॉक किया जाए. नहीं तो बंगाल में खून की नदियां बह जाएंगी और और बंगाल में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएगा.”
I was in Sitalkuchi, Cooch Behar for poll rally. While it was going on people returning in vehicles from Mamata Banerjee's rally were threatening our workers, showing them sticks, creating tension.Police beat up our workers amid this: West Bengal BJP chief on attack on his convoy pic.twitter.com/WYBNP5D7Ur
— ANI (@ANI) April 7, 2021
घोष ने वीडियो संदेश में कहा, “अगर यह स्थिति है, तो कोई कैसे कूचबिहार में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव की उम्मीद कर सकता है जहां लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बदलाव के पक्ष में मतदान किया था.”
कूचबिहार जिले में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 अप्रैल को मतदान होना है. बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में कूच बिहार समेत उत्तर बंगाल में सात सीटें जीती थी. आरोप लगाया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली से लौट रहे तृणमूल कार्यकर्ता घोष की बैठक में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से उलझ गए थे.
घोष ने कहा, “मैं बैठक के बाद अपनी कार में लोगों के वहां से जाने का इंतजार कर रहा था जब टीएमसी का झंडा लिए लोगों ने हम पर बंदूकों, ईंटों, बमों और डंडों से हमला किया गया. यह तालिबानी हमले की तरह था.” उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी पर कई देशी बम फेंके गए.
महाराष्ट्र में कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए करीब 60 हजार नए मामले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

