उत्तरी 24 परगना: पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी त्रिणमूल कांग्रेस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें जेल जाने से नहीं डरना चाहिए. बिना जेल गए, आप नेता नहीं बन सकते हैं.


दिलीप घोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को बैरकपुर के मंगल पांडेय पार्क में एक मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि पुलिस आप को पकड़ती है, तो आप को चिंता नहीं करना चाहिए. वकीलों की मदद से आप को बाहर लाया जाएगा. जेल गए बिना कोई नेता नहीं बन सकता है. यदि आप को पुलिस नहीं पकड़ती है, फिर भी आप को जेल जाना चाहिए.


मीटिंग में मौजूद लोगों और कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि वो कैमरे के सामने कहते हैं कि आप को जेल जाने के लिए कुछ करना चाहिए. तभी लोग आप को सुनेंगे. राजनीति में सीधे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है.


राज्य कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल


दिलीप घोष ने राज्य में खराब कानून व्यवस्था के मसले को भी इस मीटिंग में उठाया. दरअसल बुधवार को मुर्शीदाबाद में एनआरसी और सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गई थी.


बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी नेता ने कई बार विवादित बयान दिए हैं. सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर मंगलवार को उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि आखिर यहां कोई प्रदर्शनकारी मर क्यों नहीं रहा है, जबकि वहां भीषण ठंड में लोग खुले में प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही बीजेपी नेता ने यह प्रश्न भी उठाया था कि प्रदर्शन के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


जम्‍मू-कश्‍मीर के नगरोटा इलाके में आतंकी हमला, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा, एक आतंकी ढेर


चीन में कोरोना वायरस ने ली अब तक 212 लोगों की जान, WHO ने घोषित की 'ग्लोबल इमरजेंसी'