हुगली: चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दलों के भाषा का स्तर गिरता जा रहा है. मंगलवार को टीएमसी की रैली में कार्यकर्ताओं ने विवादित नारेबाजी की. आज बीजेपी की रैली में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विवादित नारेबाजी की. ये नारेबाजी टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी की रैली में लगी. कार्यकर्ताओं ने देश के गद्दारों को गोली मारो *** के नारे लगाए. हुगली के चंदननगर में शुभेंदु अधिकारी का रोड शो था.
हुगली की रैली में क्या बोले शुभेंदु अधिकारी
बुधवार को हुगली की रैली में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम से जो भी बीजेपी के टिकट पर लगेगा वो उसकी जीत की जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने कहा, "मैं बीजेपी के टिकट पर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने वालों की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेता हूं. दीदी (ममता बनर्जी) ने 62,000 वोटों पर भरोसा करते हुए वहां से चुनाव लड़ने की घोषणा की, लेकिन मेरे पास 2.13 लाख लोग हैं जो 'जय श्री राम' का उद्घोष करते हैं. एक रैली में टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने कहा - 'जय श्री राम नहीं चलेगा'. चुनावों में, नंदीग्राम के लोग करारा जवाब देंगे.
गोली मारो वाले नारे से टीएमसी ने खुद को किया अलग
टीएमसी ने खुद गोली मारो *** वाले नारे से अलग कर लिया और यह नारा लगाने वाले र्कायकर्ताओं को फटकार लगाई. तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी इसका समर्थन नहीं करती. उन्होंने कहा कि कुछ युवकों ने जोश में आकर ऐसी नारेबाजी कर दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘ रैली में ऐसा नारा नहीं लगना चाहिए था. ऐसी नारेबाजी करने वालों ने ठीक नहीं किया. ‘गोली मारो’ शब्दों को शब्दश: नहीं लेना चाहिए.’’ तृणमूल के कई समर्थकों ने मंगलवार को दक्षिण कोलकाता में एक शांति रैली के दौरान विवादास्पद नारेबाजी की थी, जिसमें राज्य के दो मंत्री शामिल हुए थे.
वीके शशिकला की तबियत बिगड़ी, जेल से अस्पताल लेकर जाने की है तैयारी