पश्चिम बंगाल: बैरकपुर में TMC प्रत्याशी राज चक्रवर्ती को बीजेपी समर्थकों ने घेरा, लगाए 'गो बैक' के नारे
पश्चिम बंगाल में आज छठे चरण का मतदान जारी है. वहीं, बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लालकुठी इलाके में तृणमूल के प्रत्याशी राज चक्रवर्ती को घेर कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया गया. इलाके में जाते ही उन्हें देख कर लोगों ने गो बैक का स्लोगन लगाया.
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लालकुठी इलाके में तृणमूल के प्रत्याशी राज चक्रवर्ती को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इलाके में जाते ही उन्हें देख कर लोगों ने गो बैक का स्लोगन लगाया. इस मौके पर विरोध कर रहे लोगों में शामिल बीजेपी समर्थकों ने जय श्री राम का नारा लगाया.
बीजेपी के बूथ कैंप में तोड़फोड़
वहीं, बैरकपुर नगर पालिका इलाके में बीजेपी की ओर से लगाए गए नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन उत्तम दास के वार्ड में बीजेपी के पार्टी का कैंप था. बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने तोड़फोड़ किया है. जबकि तृणमूल ने बीजेपी के आरोपों को खारिज किया है.
तृणमूल के लोगों ने कैंप में तोड़फोड़ नहीं किया है- तृणमूल प्रत्याशी
बैरकपुर के बीजेपी प्रत्याशी चंद्रमणि शुक्ला ने आरोप लगाया है कि तृणमूल के लोगों ने तोड़फोड़ किया है. थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अगर कोई कदम नहीं उठाएगी तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. इधर, बैरकपुर के तृणमूल प्रत्याशी राज चक्रवर्ती का कहना है कि तृणमूल के लोगों ने कैंप में तोड़फोड़ नहीं किया है. ऐसी घटना की कोई मुझे जानकारी भी नहीं है.
उन्होंने गो बैक के नारे को लेकर कहा कि पता नहीं क्यो गो बैक के नारे लगाए गये लेकिन अच्छा लगा. मैंने अपने लोगों को कहा है कि शांति बनाये रखे. जो लोग गो बैक का नारा लगा रहे थे, उन लोगों का व उनके बीजेपी पार्टी का वहीं कल्चर है.
यह भी पढ़ें.
हरियाणा के जींद में 1710 कोरोना वैक्सीन डोज चोरी, अलमारी से कुछ फाइलें भी हुईं चोरी