पश्चिम बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र आज, विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करेगी BJP
बीजेपी ने बंगाल में राजनीतिक हिंसा नहीं थमने तक विधानसभा का सत्र बॉयकॉट करने का फैसला लिया है. विधानसभा में बीजेपी विधायक नहीं जाएंगे. बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष को चुने जाने की प्रक्रिया में भी भाग नही लेंगे बीजेपी के विधायक.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा का आज सत्र बुलाया गया है. आज सुबह 11 बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ यह सत्र शुरू होगा. आज विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा. टीएमसी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेट किया है. जिनका औपचारिक तौर पर आज विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है. इस बीच पहले गुरुवार और शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर, पूर्व मंत्री व टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई.
बीजेपी ने बंगाल में राजनीतिक हिंसा नहीं थमने तक विधानसभा का सत्र बहिष्कार करने का फैसला लिया है. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी के विधायक विधानसभा में विधानसभाध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करेंगे और पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक तब तक सदन में नहीं जाएंगे जब तक कि राज्य में चुनाव बाद हिंसा पर नियंत्रण नहीं हो जाता. उन्होंने यह भी कहा कि 'जब तक हमारे विधायकों को पूरी सुरक्षा नहीं मिल जाती, तब तक हम विधानसभा में नहीं आएंगे... हम तभी आएंगे जब हमारे विधायक हमारे कार्यकर्ताओं के साथ चल पाएंगे.'
चुनाव बाद हिंसा में 16 की जान गई
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि राज्य में चुनाव बाद होने वाली हिंसा में 16 व्यक्तियों की जान चली गई, इसमें तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लोग शामिल हैं जबकि आईएसएफ के भी एक व्यक्ति की भी मौत हुई है. चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित हुए थे. घोष ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि सरकार हिंसा को रोकने के लिए पहल करेगी और हिंसा में प्रभावित लोगों को मुआवजा देगी.'
बनर्जी ने घोषणा की थी कि राज्य में आठ चरण के चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए लोगों में से हर एक परिवार के सदस्यों को सरकार द्वारा मुआवजे के रूप में 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम राज्य में चुनाव बाद हिंसा के कारणों पर गौर करने के लिए राज्य का दौरा कर रही है. दल ने राज्य सचिवालय में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की और शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करके हिंसा पर रिपोर्ट मांगी.
ये भी पढ़ें-
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर RSS का बड़ा बयान, ये पूर्व नियोजित व लोकतंत्र की मूल भावना के विपरीत
पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा पर शिवसेना ने क्या कहा?