नादिया: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद भी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. नादिया में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. नादिया के चकदाह इलाके में जिस बीजेपी कार्यकर्ता संतु घोष की गोली मारकर हत्या की गई है, वह हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.


लोकसभा चुनाव के बाद भी नहीं थम रही हिंसा


बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले कई सालों से बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले सामने आते रहे हैं. लोकसभा चुनाव नतीजों के ठीक बाद 23 मई शाम को बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटने की घटना की सामने आई थी और कल बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.





गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल और केरल में मारे गए कार्यकर्ताओं को जीत समर्पित की थी.

यह भी पढ़ें-


सूरत: कोचिंग सेंटर में लगी आग से 19 बच्चों समेत 20 की मौत, पीड़ित परिवारों को ₹4-4 लाख के मुआवजे का एलान

NDA के चुने गए नए सांसदों की बैठक आज, पीएम मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा


पूरी जानकारी: ‘मोदी लहर’ में 303 सीटें जीतकर BJP ने रचा इतिहास, जानें NDA-UPA में किसने कितनी सीटें अपने नाम की

17वीं लोकसभा में होगी सबसे अधिक 78 महिला सांसदों की नुमाइंदगी, कांग्रेस से पहुंचीं सिर्फ सोनिया गांधी