हावड़ा: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग खत्म होती नजर नहीं आ रही है. राज्य में बीजेपी ने ‘जय श्रीराम’ के नारे के बाद अब बजरंग बली को राजनीतिक मुद्दा बना लिया है. मुस्लिमों के सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा ने हावड़ा के बाली खाल में सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया. जिसकी वजह से रास्ता काफी देर तक जाम रहा.

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने किया आय़ोजन

सड़क पर हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश और प्रियंका शर्मा समेत कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बीजेपी नेताओं का कहना है कि जब एक घर्म के लोग शुक्रवार के दिन रास्ते पर बैठकर नमाज पढ सकते हैं तो हम मंगलवार को हनुमान चालीसा क्यों नहीं पड़ सकते?



हर मंगलवार को सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा- बीजेपी कार्यकर्ता

बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि अब हावड़ा में हर मंगलवार को सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि आने वाले शुक्रवार को अगर रास्ते पर नमाज पढ़ी जायेगी तो हम लोग भी मंगलवार को रास्ते पर हनुमान चालीसा पढेंगे. आज से इसकी शुरुआत हो गई है.

यह भी पढ़ें-

तोड़ी जा रही है चंद्रबाबू नायडू की पसंदीदा इमारत 'प्रजा वेदिका', CM जगन मोहन रेड्डी ने दिए थे आदेश

नीति आयोग रिपोर्ट: हेल्थ इंडेक्स में केरल टॉप पर, बिहार-यूपी पहले से और अधिक फिसड्डी साबित हुए

जानिए कौन थे कांग्रेस के वो मंत्री, जिन्होंने मुस्लिमों को ‘गटर’ में रहने देने की बात कही थी?

World Cup: मेजबान इंग्लैंड को 64 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया

वीडियो देखें-