कोलकाताः पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कटवा इलाके में गुरूवार शाम को एक दुकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया जिसके बाद पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई. इस घटना में दुकान का मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल दुकान मालिक हाफिजुल शेख को फिलहाल इलाज के लिए कटवा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
दुकान में पेट्रोल की खुदरा बिक्री भी करता था
बताया जा रहा है कि हाफिजुल शेख अपनी चाय की दुकान में पेट्रोल की खुदरा बिक्री भी करता है. गुरूवार शाम अचानक से उसकी दुकान में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद दुकान में आग लग गई. दुकान में जमा करके रखे गए पेट्रोल की वजह से यह आग और तेजी से फैलती चली गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी दुकान के साथ ही दुकान के मालिक को भी अपनी चपेट में ले लिया.
आगजनी की घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
वहीं घटना की सूचना मिलते ही फौरन दमकल विभाग अधिकारी भी एक दमकल इंजन के साथ मौके पर पहुंच गए और दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी की घटना की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: खुद को दूसरी बार संक्रमित करने वाले वैज्ञानिक ने कहा- हर्ड इम्यूनिटी की उम्मीद बेकार
Coronavirus: दुनियाभर में अबतक 4.53 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित, 11 हजार 85 हजार से ज्यादा मौतें