बीरभूम: लोकसभा चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. राज्य के बीरभूम में बीजेपी के विजयी जुलूस पर बम से हमला किया गया है. इस हमले का आरोप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. हमले में चार लोग जख्मी हुए हैं. इससे पहले कल कोलकाता में वन मंत्री विनय कृष्ण वर्मन के काफिले पर कथित तौर पर बीजेपी से जुड़े लोगों ने हमला किया था.
पुलिस की मौजूदगी में हुआ ये हमला
दरअसल देश में फिर से मोदी सरकार बनने पर कल शाम बीरभूम की सड़कें बीजेपी कार्यकर्ताओं के जश्न से गूंज रही थीं. लेकिन अचानक से बम फूटा और अफरा-तफरी मच गई. इस धमाके में बीजेपी के चार कार्यकर्ता घायल हुए हैं. हैरानी इस बात की है कि बम से ये हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ. हमले का आरोप ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर है. बीरभूम में टीएमसी की शताब्दी रॉय ने जीत हासिल की थी.
इससे पहले परसों रात ही 24 परगना में बीजेपी के कार्यकर्ता चंदन शॉ की हत्या हो चुकी है. तीन पहले नादिया में भी बीजेपी कार्यकर्ता को मारा जा चुका है. सभी घटनाओं का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर ही है.
राज्य में पिछले कुछ महीनों से लगातार जारी है हिंसा
बता दें कि राज्य में पिछले कुछ महीनों से लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. कल राज्य के एक मंत्री के काफिले पर हमला किया गया. उससे पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई और हत्या के मामले भी सामने आए. इतना ही नहीं राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर टीएमसी के दफ्तरों में लूटपाट करने की खबरें सामने आई हैं.
24 परगना में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव
राज्य का 24 परगना जिला भी इन दिनों तनाव में है. यहां 26 मई को एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह सिर्फ 25 साल का था. हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर लगा. जिसके बाद 24 परगना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.
चुनाव में टीएमसी-बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला-
बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम में इस बार तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी ने कड़ी टक्कर दी है. बीजेपी को राज्य में 18 सीटें और टीएमसी को 22 सीटें मिली हैं. इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच काफी झड़प की घटना देखी गई थी.
यह भी पढ़ें-
PM मोदी के शपथ ग्रहण में बिम्सटेक देशों को न्योता, इस बार पाकिस्तान को न्योता नहीं
राज्यसभा में 2021 तक NDA को मिल सकता है बहुमत
अमेठी: बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, दो अब भी फरार