Bomb Blast in TMC Office: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) पार्टी कार्यालय में बम धमाके की खबर है. घटना रविवार (9 अप्रैल) रात हावड़ा (Howrah) के जगतबल्लभपुर थानांतर्गत पोलगुस्तिया इलाके की है जब तृणमूल के पार्टी के कार्यालय में अचानक बम धमाका हुआ जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया.


आरोप है कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे कुछ लोग बाइक पर सवार हो कर कार्यालय के बाहर पहुंचे और बम फैंक कर फायरिंग शुरू कर दी. तृणमूल पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस घटना में आईएसएफ (Indian Secular Front) कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हैं. वहीं, सूत्रों के मुताबिक जगतबल्लभपुर के पतिहाल क्षेत्र में आईएसएफ कर्मियों की एक बैठक थी. इस बैठक में भांगड़ के विधायक नौशाद सिद्दीकी (Naushad Siddiqui) मौजूद थे.


तृणमूल युवा अध्यक्ष शेख निजाम ने आरोप लगाया कि...


इस क्षेत्र के तृणमूल युवा अध्यक्ष शेख निजाम (Trinamool youth president Sheikh Nizam) ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बैठक के खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओं के समर्थकों ने इलाके में हंगामा करने की कोशिश की और माहौल खराब किया. उन्होंने बताया कि वो पार्टी कार्यालय में बैठे थे तभी अचानक हमला हुआ. इस घटना में कई घायल हो गए हैं. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है.


तृणमूल कर्मियों ने खुद घटना को अंजाम दिया- आईएसएफ


वहीं, खबर मिलते ही जगतबल्लभपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं, आईएसएफ ने आरोपों को इनकार करते हुए कहा कि तृणमूल कर्मियों ने खुद घटना को अंजाम दिया है और आरोप हम पर लगा रही है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है, और पता लगा रही है कि इस घटना के पीछे कौन शामिल है.


यह भी पढ़ें.


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के मरीज की मौत, 165 नए मामले मिले, प्रदेश के अस्पतालों में मॉक ड्रिल आज से