कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया. इस दौरान सीएम ममता ने कई अहम ऐलान किए. इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि नेताजी बटालियन के नाम से एक नई बटालियन बनाई जाएगी.


नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर बंगाल में अब नई पुलिस बटालियन का गठन किया जाएगा. पश्चिम बंगाल विधानसभा में बजट पेश करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी बटालियन के नाम से एक नई बटालियन कोलकाता पुलिस बल में बनाई जाएगी. कोलकाता पुलिस में 10 करोड़ रुपये की लागत से नेताजी बटालियन का गठन होगा.


पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस बार के बंगाल बजट को काफी अहम माना जा रहा है. वहीं सीएम ममता ने बजट में अन्य अहम ऐलान करते हुए कहा कि तरुणेर स्वपन योजना के तहत 9 लाख छात्रों को टैब दिया जाएगा. इसके साथ ही फ्री राशन व्यवस्था को जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा राज्य के हर जिले में जय हिंद भवन के निर्माण का ऐलान किया गया है.


ये रहे बजट में अहम ऐलान


- उल्टाडांगा से बांगुड़ एवेन्यू, उल्टाडांगा से पोस्ता, टाला से डनलप, चिंगड़ीघाटा से न्यूटाउन, गरिया से यादवपुर, पाइकपाड़ा से कोलकाता स्टेशन और बाईपास से बासंती तक फ्लाईओवर बनाए जाएंगे.
- पार्क सर्कस में स्काईवॉक का प्रावधान.
- मदरसा शिक्षा के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान.
- हर जिले में आजाद हिंद स्मारक बनेगा, 100 करोड़ रुपये का प्रावधान.
- हर 3 साल पर स्वास्थ्य साथी कार्ड का नवीनीकरण.
- नेपाली, हिंदी भाषा के नए 100 स्कूल का ऐलान.
- राजवंशियों के लिए 200 नए स्कूल का ऐलान.
- 20 लाख आदिवासी परिवारों के लिए पक्के घर, 3000 करोड़ का प्रावधान.
- चाय बागान अंचल विकास के लिए 150 करोड़, खुलेंगे 100 नए स्कूल.
- ग्रामीण अंचलों में 5 साल में 46,000 किमी सड़क बनेगी.
- अंडाल में एयरपोर्ट संवर्धन के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान.
- 12वीं के विद्यार्थियों को हर साल मिलेगा टैब, 900 करोड़ रुपये का प्रावधान.


यह भी पढ़ें:
'सोनार भारत' को बर्बाद करने के बाद 'सोनार बांग्ला' बनाने की बात कर रही बीजेपीः ममता बनर्जी
कोलकाता में SC/ST के एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी को क्यों आया गुस्सा?