पश्चिम बंगाल उपचुनाव: करीमनगर से बीजेपी उम्मीदवार के साथ मारपीट, झाड़ियों में दिया धक्का
पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में हो रहे तीन विधानसभा उपचुनाव में TMC के गुंडे जमकर हिंसा और मारपीट कर रहे हैं.
![पश्चिम बंगाल उपचुनाव: करीमनगर से बीजेपी उम्मीदवार के साथ मारपीट, झाड़ियों में दिया धक्का West bengal by election: Karimpur BJP candidate Jaiprakash Majumdar physically assaulted by alleged TMC पश्चिम बंगाल उपचुनाव: करीमनगर से बीजेपी उम्मीदवार के साथ मारपीट, झाड़ियों में दिया धक्का](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/25131037/Karimpur-BJP-candidate.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का एक और मामला सामने आया है. आज तीन विधानसभा सीट करीमनगर, कालियागंज और करीमपुर पर वोट डाले जा रहे हैं. इसी दौरान करीमनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार और प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार के साथ मारपीट की गई. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह बचने के लिए झाड़ियों में छिप जाते हैं. फिर भी भीड़ उनके पास पहुंच जाती है.
दावा यह भी किया जा रहा है कि एक मतदान केंद्र पर जब बीजेपी उम्मीदवार पहुंचे तो राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए. पुलिस ने भीड़ को तितर-भितर करने के लिए लाठी चार्ज किया. तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने मजूमदार पर शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया.
बीजेपी ने हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि करीमपुर के BJP उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार के साथ तो खुलकर मारपीट की गई. दरअसल, ये हार का वो भय है, जो TMC कार्यकर्ता महसूस कर रहे हैं.
फिर चुनावी हिंसा !!!
पश्चिम बंगाल में हो रहे तीन विधानसभा उपचुनाव में #TMC के गुंडे जमकर हिंसा और मारपीट कर रहे हैं। करीमपुर के #BJP उम्मीदवार श्री जयप्रकाश मजूमदार के साथ तो खुलकर मारपीट की गई! दरअसल, ये हार का वो भय है, जो #TMC कार्यकर्ता महसूस कर रहे हैं!#mamatakegunde pic.twitter.com/XZn1kV5CmP — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 25, 2019
मतदान प्रतिशत की बात करें तो तीनों सीटों पर सुबह साढ़े 11 बजे तक 30.17 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीट पर जारी उपचुनाव में सुबह साढ़े 11 बजे तक 30.17 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि खड़गपुर सदर में 2.25 लाख मतदाता हैं और यहां पहले चार घंटे में 28 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि, कालियागंज और करीमपुर में क्रमश: 31.25 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों के 801 मतदान केन्द्रों में मतदान जारी है.
इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में सात लाख से अधिक मतदाता 18 उम्मीदवरों की किस्मत का फैसला करेंगे. कालियागंज में बीजेपी उम्मीदवार कमल चंद्र सरकार अपनी पत्नी को वोट डालने में मदद करते नजर आए. तृणमूल ने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की है. चुनाव निकाय ने कहा कि वह आरोपों की जांच कर रही है.
बंगाल: राज्यपाल ने मंत्रियों से कहा- मेरे बयानों पर प्रतिक्रिया देकर ‘अपनी बॉस’ को खुश न करें
खड़गपुर सदर और करीमपुर के विधायकों के इस साल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ये सीटें रिक्त हुई थी जबकि कालियागंज के कांग्रेस विधायक प्रमथ नाथ रे के निधन के बाद यहां चुनाव कराना जरूरी था. उपचुनाव के नतीजे 28 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)