BJP candidates list for West Bengal By-Elections: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2024 के साथ पश्चिम बंगाल विधानसभा में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने का प्लान बना लिया है. पार्टी ने वहां होने वाले उप-चुनाव के लिए मंगलवार (26 मार्च, 2024) को उम्मीदवारों की सूची जारी की. लिस्ट में बंगाल से भी दो उम्मीदवारों के नाम हैं. भगवानगोला विधानसभा क्षेत्र से भास्कर सरकार तो बारानगर सीट से सजल घोष को मौका दिया गया है.


भगवानगोला विधानसभा सीट इदरिस अली की मौत के बाद खाली हुई थी और बारानगर सीट तपस रॉय के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी. तापस रॉय टीएमसी के अनुभवी नेता माने जाते थे. हालांकि, उन्होंने बाद में भाजपा में दामन थाम लिया था. उन्होंने चार मार्च को इस्तीफा दे दिया था. कुछ तकनीकी खामियों के चलते विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने इसे आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया था पर सात मार्च तो उन्होंने इसे स्वीकार लिया था. 


प्रदेश की भगवानगोला सीट पर सात मई, 2024 को मतदान होगा और बारानगर सीट पर एक जून, 2024 को वोट डाले जाएंगे. चार जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ इनके भी परिणाम जारी किए जाएंगे. यह है विधानसभा उप-चुनाव 2024 से जुड़ा पूरा शेड्यूलः



उप-चुनाव 2024 के लिए BJP की इस लिस्ट में तीन और राज्य के भी प्रत्याशी


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की विधानसभा उप-चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने इस लिस्ट के तहत गुजरात से पांच, हिमाचल प्रदेश से छह और कर्नाटक से एक सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया.


विधानसभा उप-चुनाव 2024 के लिए यह है बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्टः






लोकसभा चुनाव 2024 के साथ देश की 26 विधानसभाओं के लिए उप-चुनाव होंगे. ये सभी सीटें बिहार, हरियाणा, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से हैं. पश्चिम बंगाल में असल टक्कर बीजेपी और टीएमसी के बीच मानी जा रही है.


यह भी पढ़ेंः बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, जानें किसे कहां से बनाया उम्मीदवार