West Bengal By-Polls: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर, जंगीपुर और शमशेरगंज की विधानसभा सीटों पर सेंट्रल फोर्स की 37 और कंपनियां तैनात की जाएगी. चुनाव आयोग (EC) के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. चुनाव आयोग पहले ही 15 कंपनियों को तीन विधानसभा सीटों पर तैनात कर चुका है. यानि अब इन तीनों सीट पर सेंट्रल फोर्स की कुल 52 कंपनियां तैनात होंगी. एक कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं.
भवानीपुर, जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा 3 अक्टूबर को होगी. इनमें से सबसे अधिक चर्चा भवानीपुर सीट की है. यहां से टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं.
ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था. भवानीपुर सीट पर सीएम ममता का मुकाबला बीजेपी के प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के श्रीजीब विश्वास से है.
बीजेपी राज्य की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठाती रही है. बुधवार को ही भारतीय जनता पार्टी बीजेपी निर्वाचन आयोग से और अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की थी. बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया था कि वह जीतने के लिए और लोगों को डराने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही हैं.
नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने गए बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने कहा, ‘‘चूंकि उन्हें (ममता) अपनी हार का अनुमान हो गया है, इसलिए वह राज्य की सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही हैं... हमने निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की और मांग की कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.’’