पश्चिम बंगाल के कुछ पुलिस अधिकारी रिश्वत की रकम को ब्याज पर चला रहे है. सीबीआई और ईडी ने कोयला घोटाले मे जो छापेमारी की है उसमे मिले दस्तावेज और कुछ लोगों के बयान तो इसी ओर इशारा कर रहे है. माना जा रहा है कि चुनाव होने की अधिकारिक घोषणा के बाद अब इन अधिकारियों समेत कुछ राजनेताओं की मुश्किलें बढ़ जाएगी क्योकि जांच एजेंसियां अब गिरफ्तारियों का दौर भी शुरू करने वाली है.


सीबीआई ने व्यवसायी रंधीर कुमार बर्नवाल के ठिकानों पर छापेमारी की


सीबीआई ने आज कोलकाता के एक बड़े व्यवसायी रंधीर कुमार बर्नवाल के ठिकानों पर छापेमारी की तो उधर ईडी ने कोलकाता में ही एक बड़े चार्टेड अकाउटेंट के ठिकाने समेत 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारियां कोयला घोटाले को लेकर की गई थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक बर्नवाल का नाम काफी पहले ही सीबीआई के सामने आ गया था लेकिन सीबीआई ने पहले मामले की आरंभिक जांच की और जब उसे इस बात का पुख्ता सबूत मिला तो उसने छापेमारी शुरू कर दी.


सीबीआई सूत्रों ने बताया कि व्यवसायी बर्नवाल के संबंध कई बड़े पुलिस अधिकारियों से पाए गए है और यह आरोप भी है कि वह इन पुलिस अधिकारियों के अवैध धन को इधर-उधर करने का काम भी करता था. सूत्रों के मुताबिक इस मामले मे आज ईडी और सीबीआई ने जो छापेमारी की है उससे पता चला है कि कुछ पुलिस अफसर रिश्वत की रकम को ब्याज पर भी चला रहे थे.


जांच एजेंसिया सख्ती से करेगी कार्रवाई


ध्यान रहें कि कोयला घोटाले में सीबीआई ममता बनर्जी के भतीजे की बहू और साली से भी पूछताछ की जा चुकी है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक उसके पास जांच के दौरान कुछ ऐसे वाटसएप मैसेज मिले थे जिनसे पता चलता था कि पैसो की एक लंबी खेप विदेशो मे भेजी गई है. साथ ही आरोप है कि यह पैसा अभिषेक बनर्जी की पत्नी और उसके रिश्तेदारों के पास गया है. अब सीबीआई जानना चाहती है कि यह पैसा किस मकसद से दिया गया था और इसके लिए सीबीआई अशोक नाम के शख्स और उसके करीबियों से गहन पूछताछ करने मे जुट गई है.


फिलहाल पश्चिम बंगाल मे चुनाव की अधिघोषणा होने के साथ ही स्थानीय सरकार का शासन खत्म हो जाएगा और ऐसे मे जांच एजेंसियां उन सभी नेताओं और अधिकारियों पर तेजी से शिकंजा कसेगी जो फिलहाल स्थानीय प्रशासन की आड़ मे अब तक बचे हुए थे. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसिया अब जल्द ही इस मामले मे गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू करने जा रही है. ध्यान रहे सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में हुए कोयला घोटाले और कैटल स्मगलिंग कांड को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए हुए हैं और इन मामलों की जांच के दौरान अनेक बड़े राजनेताओं और नौकरशाहों के नाम भी सामने आए हैं जिन से सीबीआई पूछताछ करना चाहती है. इन मामलों की जांच सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है.


यह भी पढ़ें.


लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में 5 मार्च को होगी सुनवाई, कोर्ट ने झारखंड सरकार को दी मोहलत


शराबबंदी पर CM नीतीश कुमार सख्त, कहा- किसी के भी करीबी हों, भेजा जाए जेल