West Bengal Prisoner's Love Story: पश्चिम बंगाल की एक जेल में दो कैदियों की अनोखी प्रेम कहानी चर्चा में है. दरअसल इस कहानी में प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही अलग-अलग मामलों में हत्या के आरोप में बर्धमान केंद्रीय सुधार गृह में अपनी सजा काट रहे थे. इसी दौरान दोनों का आपस में प्यार हो गया और फिर उन्होंने शादी कर ली.


पूर्वी बर्धमान जिले के बर्धमान जिला सुधार केंद्र में अब्दुल हासिम और शाहनारा खातून की प्रेम कहानी तब शुरू हुआ जब दोनों की मुलाकात इसी जेल में हुई. हासिम को 8 साल और शाहनारा को 6 साल की सजा सुनाई गई थी और दोनों लाकर इसी जेल में रखे गये थे. जेल में दोनों की जान-पहचान हुई और फिर उनकी जान-पहचान दोस्ती में और उनकी दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई.


पैरोल पर रिहा होने के बाद दोनों कैदियों ने की शादी
दोनों कैदियों ने अपने-अपने परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताया और फिर शादी करने का फैसला लिया. बुधवार (12 जुलाई) को जेल प्रशासन ने दोनों कैदियों को 5 दिन की पैरोल पर रिहा कर दिया और वहां पर उन्होंने  पूर्वी बर्धमान के मोंटेश्वर ब्लॉक के कुसुमग्राम में मुस्लिम लॉ के मुताबिक शादी कर ली.


अभी दोनों की पैरोल खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हुए हैं जिसके बाद दोनो लोगों को वापस उसी जेल में जाना पडेगा जहां पर उनकी पहचान हुई थी.


अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं कपल
वर्धमान जिला जेल में एक दूसरे के प्यार में पड़ने वाले दंपति में एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है तो एक असम का रहने वाला है. अब्दुल हासिम जहां असम राज्य के मूल निवासी हैं तो शाहनारा खातून पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. दोनों अब एक दूसरे के जीवन साथी बन गए हैं. 


Defamation Case: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट ने किया था सजा पर रोक से इनकार