बीरभूम हिंसा मामले को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. इस मामले को लेकर हुए बवाल ने सदन की गरिमा को तार-तार कर दिया. बीजेपी और टीएमसी के विधायकों ने इस दौरान एक-दूसरे के कपड़े फाड़ दिए. धक्का मुक्की भी एक-दूसरे से की, जिसके बाद कई विधायक घायल हो गए. नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विपक्षी प्रतिनिधिमंडल और निलंबित विधायकों ने आज राज्यपाल से मुलाकात की और आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में हुई घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की.


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिलने के बाद भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि आज विधानसभा में पूरे दिन जो हुआ उसकी जानकारी हम निलंबित 4 विधायकों ने राज्यपाल जी को दी है, हमने उनसे हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वो देखेंगे. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के बीजेपी सांसदों से बुधवार को मुलाकात करेंगे. सुबह 8: 30 बजे सांसदों से नाश्ते पर ये मुलाकात होगी. प्रधानमंत्री आवास पर ये मुलाकात होनी है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की.




विधानसभा में हुए हंगामे की तस्वीर बीजेपी की ओर जारी की गई. बीजेपी विधायक शुभेंद अधिकारी ने आरोप लगाया कि सिविल ड्रेस में आए पुलिसवालों ने उनकी महिला विधायकों से बदसलूकी की और विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की गई. हंगामे के बाद सदन से शुभेंदु अधिकारी समेत बीजेपी के 5 विधायक सस्पेंड हुए. जब हंगामा कर रहे विधायकों को सदन से बाहर भेजा गया तो बाहर भी हंगामा शुरू हो गया. निष्कासन से नाराज बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर दी.  


इस पूरी हाथापाई में बीजेपी के साथ TMC विधायक असित मजूमदार भी घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद TMC ने आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से की गई ये हाथापाई शुभेंदु अधिकारी के आदेश पर हुई थी. विधानसभा में हाथापाई की घटना का असर अब बंगाल के बाकी शहरों में भी देखने को मिल रहा है. हाथापाई की घटना के विरोध में एक ओर जहां कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर TMC के घायल विधायक असित मजूमदार के समर्थकों ने हुगली में शुभेंदु अधिकारी और बीजेपी के खिलाफ मोर्च खोल लिया है. 




बंगाल विधानसभा में हुई हाथापाई की गूंज आज लोकसभा में भी सुनाई दी, जब बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार ने सदन में बंगाल हिंसा और बीजेपी सांसद पर हमले का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि हमको बंगाल में 355 चाहिए, वहां सदन में हमारे विधायकों पर हमला हुआ है. 21 मार्च को बीरभूम के रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने 10 घरों में आग लगा दी थी, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत आठ लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी. जिसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. सीबीआई ने आज इस पूरे मामले में मृतकों के परिजनों के साथ कई और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. इस पूरी घटना पर सीबीआई 7 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौपेंगी.


ये भी पढ़ें- हाथापाई, सस्पेंशन और निष्कासन... दिल्ली से बंगाल तक दिनभर विधानसभा में ऐसे होता रहा बवाल


ये भी पढ़ें- 'बीजेपी ने 200 करोड़ में बेचा कश्मीरी पंडितों का दर्द', द कश्मीर फाइल्स को लेकर मनीष सिसोदिया का हमला