पश्चिम बागाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार में सुरक्षाबलों की तरफ से फायरिंग में चार लोगों की मौत के लिए गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है. एबीपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव इंटव्यू के दौरान गुरुवार की शाम को ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में 'राजनीतिक हिंसा' नहीं हुई बल्कि यहां पर बाहर से लोग आकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ताधारी टीएमसी पर हिंसा का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है बल्कि गृहमंत्री के आदेश पर बंगाल में हिंसा हुई है.


बंगाल में राजनीतिक हिंसा नहीं, बाहरी कर रहे गुंडागर्दी


ममता बनर्जी ने कूचबिहार की घटना को शर्मनाक करार देते हुए यह आरोप लगाया कि नंदीग्राम में लोगों को धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में एक खास समुदाय के लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. बंगाल सीएम ने कहा कि बीजेपी, केन्द्रीय बल ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को मारा है. केन्द्रीय बलों को यह आदेश दिए जा रहे हैं कि वो टीएमसी कार्यकर्ताओं की पहचान कर उन्हें गोली मारे.


बीजेपी जो बोलती वो हो जाता है


बंगाल सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी जो कुछ भी कहती है वो हो जाता है. उन्होंने कहा कि हम कुछ कहते हैं तो चुनाव आयोग को नोटिस आ जाता है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा- बंगाल में बीजेपी को घुसने नहीं देंगे. बंगाल की जनता मेरे साथ है, वही मेरी असली ताकत हैं. उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन के आधार पर है मैं चुनाव जीतूंगा.  


बीजेपी पर निशाना साथे हुए उन्होंने आगे कहा- बीजेपी जानबूझकर दंगा कराती है. उन्होंने पूछा कि आखिर कूचबिहार में फायरिंग के आदेश किसने दिए. ममता ने कहा कि कूचबिहार में जिन लोगों की जान गई उनकी उम्र 20-22 साल है.उनके परिजनों से मिलकर आई हैं. मृतक में से एक की बीवी गर्भवती है और अगले कुछ दिनों में उसके डिलीवरी होने वाली है.


ये भी पढ़ें:  Exclusive: ममता बनर्जी बोलीं- पश्चिम बंगाल में ‘राजनीतिक हिंसा’ नहीं, बाहरी आकर रहे गुंडागर्दी