Mamata Banerjee On Seat Sharing: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बाहर करने के इरादे से बनाया गया महागठबंधन I.N.D.I.A टूटता और बिखरता नजर आ रहा है. सीट शेयरिंग को लेकर बात बनती नहीं दिख रही. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने एक बार फिर कहा है कि वो एक भी सीट शेयर नहीं करेंगी.
ममता बनर्जी ने बुधवार (31 जनवरी) को कहा कि कांग्रेस का सीपीआईएम के साथ गठबंधन वास्तव में बीजेपी को मजबूत करेगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने उनकी दो सीटों की पेशकश को ठुकरा दिया है.
‘अब एक भी सीट शेयर नहीं होगी’
पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “कांग्रेस के पास राज्य विधानसभा में एक भी विधायक नहीं है. मैंने उन्हें दो लोकसभा सीटों की पेशकश की, दोनों मालदा में लेकिन वे और अधिक चाहते थे. इसलिए, मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ एक भी सीट साझा नहीं करूंगी. सीपीआईएम उनके नेता हैं. क्या वे सीपीआईएम की यातनाओं को भूल गए हैं?”
‘वाम दल को कभी माफ नहीं करूंगी’
ममता बनर्जी ने कहा कि वह वाम दल को कभी माफ नहीं कर पाएंगी क्योंकि उन्होंने लोगों पर अत्याचार किया है. उन्होंने कहा, “मैं सीपीआईएम को कभी माफ नहीं करूंगी. मैं उन लोगों को भी माफ नहीं करूंगी जो सीपीआईएम का समर्थन करते हैं क्योंकि ऐसा करके वे वास्तव में बीजेपी का समर्थन करते हैं. मैंने पिछले पंचायत चुनावों में ऐसा देखा है.”
बनर्जी ने कहा कि अगर मालदा से कांग्रेस के पूर्व दिग्गज दिवंगत गनी खान चौधरी के परिवार से कोई चुनाव लड़ता है तो उन्हें "कोई आपत्ति नहीं" है. उन्होंने कहा, "लेकिन टीएमसी भी चुनाव लड़ेगी. वे (कांग्रेस) बीजेपी को मजबूत करने के लिए सीपीआईएम के साथ मिलकर लड़ेंगे. केवल टीएमसी ही राज्य में बीजेपी से राजनीतिक रूप से लड़ने में सक्षम है."
ये भी पढ़ें: आप चूक गई या बीजेपी ने बैलेट लूट लिया...3 प्वॉइंट्स में समझिए चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में क्या हुआ?