नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ममता ने कहा कि चुनाव से पहले मोदी सरकार विरोधियों को नोटिस दे रही है. उन्होंने कहा, हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.





बता दें कि विदेश में अवैध संपत्ति रखने के आरोप से जुड़ी पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा आज ईडी के सामने पहुंचे. यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्कावयर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से मनी लांड्रिंग जांच से संबंधित है. इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने 2 फरवरी को रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी थी. अदालत ने उन्हें निर्देश दिया था कि वह छह फरवरी को खुद उपस्थित होकर जांच में शामिल हों.


प्रियंका गांधी महासचिव बनने के बाद पहली बार कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं, हुआ जोरदार स्वागत


रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी खुद उन्हें ईडी के दफ्तर के बाहर तक छोड़ने के लिए गईं थीं. इसके बाद प्रियंका कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं. महासचिव बनने के बाद वो पहली बार कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में पहुंचीं.


यह भी देखें