ममता बनर्जी ने बीजेपी को बताया खतरा, बोलीं- नहीं लाने देंगे एनपीआर और एनआरसी
ममता ने बीजेपी को काले पैसे सफेद करने की वाशिंग मशीन बताते हुए कहा बीजेपी का मलतब खतरा है. उन्होंने कहा कि जो लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, उनकी आवाज दबाई जा रही है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला करती आ रही हैं. विधानसभा चुनाव पास आते देख उन्होंने सियासी बाण और तेज कर दिए हैं. गुरुवार को कोलकाता के एक अनुसूचित जाति के कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल का विकल्प सिर्फ तृणमूल ही है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के लोग एक समय नारा दिया करते थे सीपीएम आकर सब पानी मे बहा दिया. अब वही नारे बीजेपी के लिए है.
ममता ने बीजेपी को काले पैसे सफेद करने की वाशिंग मशीन बताते हुए कहा बीजेपी का मलतब खतरा है. उन्होंने कहा कि जो लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, उनकी आवाज दबाई जा रही है.
बंगाल की सीएम ने आगे कहा- हम किसी भी कीमत पर एनपीआर और एनआरसी नहीं लाने देंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य साथी स्कीम चलती रहेगी. बीजेपी पर तंज कसते हुए ममता ने कहा कि सोने की थाली में केले की पत्ता डालकर मैं खाना खाने आदिवासियों के घर नही जाऊंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि 12 फरवरी से बंगाल में एक बार फिर से 9वीं और 12वीं के छात्र और छात्राओं के लिए स्कूल खुल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह को इस केंद्रीय मंत्री पर है किसान आंदोलन को सुलझा लेने का भरोसा, संसद में उठाए सवाल