Mamata Banerjee Slams PM Modi Gov: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष पर अपने तीखे जुबानी हमलों के लिए मशहूर है. ऐसा कैसे हो सकता है जब विपक्षी राजनीतिक पार्टियां केंद्र सरकार पर केंद्रीय बजट को लेकर हमलावर हुई हो रही है तो सीएम ममता कहां पीछे रहने वाली हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज किया है. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ फोटो लगाते हैं.
'अब आकर देख जाओ बंगाल मॉडल बन गया है'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने अंदाज में केंद्र सरकार को खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने कहा कि 100 दिन के काम का 7 हज़ार करोड़ रुपये नहीं केंद्र ने नहीं दिये. मैं केंद्र से आवेदन करूंगी गरीबों के पैसे लौटा दें. वो यही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि घर के पैसे अकेले थोड़े ही न देते हैं 60-40 होता है.
सीएम बनर्जी ने कहा कि वो (पीएम मोदी) अपना सिर्फ फोटो लगाते हैं. एलआईसी को लेकर भी ममता ने केंद्र सरकार पर तीखा जबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि आपके जो पैसे बैंक, एलआईसी में हैं वो किसके पास जा रहे हैं पता है? व्यापारियों के पास जा रहा है किसी भी दिन कह देंगे एलआईसी हटा रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने व्यंग में ही मोदी सरकार को अपने राज्य का विकास देखने का न्योता तक दे डाला. सीएम ममता ने कहा, " पहले बंगाल को देखकर मुंह बनाते थे कि क्या है बंगाल! अब आकर देख जाओ क्या है बंगाल, बंगाल मॉडल बन गया है."
सीएम ममता ने केंद्रीय बजट को जनविरोधी कहा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्रीय बजट 2023-2024 को जनविरोधी करार चुकी हैं. यहीं नहीं उन्होंने दावा किया था कि वो ऐसा बजट 30 मिनट में तैयार कर सकती हैं. बीते हफ्ते ही बीरभूम जिले के बोलपुर में एक सरकारी समारोह में उन्होंने केंद्र पर जमकर निशाना साधा था. तब उन्होंने केंद्रीय बजट को 'अवसरवादी' बजट बताया था. सीएम ममता ने कहा था कि इस बजट में बेरोजगारों और गरीबों के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने ये भी कहा था कि केंद्र सरकार रही-सही नौकरियों को भी खत्म कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Speech: प्रधानमंत्री बोलते रहे, राज्यसभा में गूंजते रहे मोदी अडानी भाई-भाई के नारे