Mamata Banerjee In North 24 Parganas: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (30 नवंबर) को उत्तर 24 परगना जिले के एक प्राथमिक स्कूल पहुंचकर छात्रों से बातचीत की. बनर्जी ने छात्रों को चॉकलेट और खिलौने भी बांटे.


बाद में उन्होंने हसनाबाद के खापुकुर में स्थानीय लोगों को सर्दी के लिए कपड़े बांटे. लोग मुख्यमंत्री से पेयजल संकट की शिकायत करते हुए सुने गए. एक स्थानीय निवासी मिहिर अधिकारी ने कहा कि हसनाबाद के लोगों को प्रभावित करने वाली एक और समस्या नदी के किनारे का कटाव है. उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हमारी समस्याओं को सुनेंगी और उन्हें हल करेंगी.”


सीएम ने किया बोट से गांव का दौरा
सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगाना में बोट से गांवों का दौरा किया. इस दौरान ममता ने बोट भी चलाई, देखिए वीडियो






अधिकारियों पर भड़कीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज में सीएम एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंची थी. जहां वे जनता को गर्म कपड़े बांटने वाली थीं, लेकिन कपड़े वहां नहीं पहुंचे थे. बस इसी बात पर मुख्यमंत्री अपना आपा खो बैठीं. कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और बंगाल के मुख्य सचिव डॉ. हरि कृष्ण द्विवेदी भी मौजूद थे. 


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच से सरकारी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मैं मंच पर तब तक खड़ी रहूंगी जब तक गर्म कपड़े नहीं आ जाते. वे कपड़े बीडीओ (खंड विकास अधिकारी ) के दफ्तर में क्यों पड़े हैं? उन्होंने कहा कि वह यहां कपड़े बांटने आई थीं, लेकिन जब ये नहीं होगा, तो फिर मैं क्यों सभा कर रही हूं. पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव होने हैं.