West Bengal : 'BJP शासित राज्यों को 100 दिनों की और बंगाल को...', मनरेगा को लेकर सीएम ममता बनर्जी का केंद्र पर वार
West Bengal : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी के मुताबिक, केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को मनरेगा कोष जारी नहीं कर रही है इस योजना के लिए केंद्र पर पश्चिम बंगाल का 6,000 करोड़ रुपये बकाया है.
Mamta Banerjee ON MGNREGA : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मनरेगा कोष के वितरण को लेकर राज्य के साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने दावा किया कि योजना के तहत केंद्र पर पश्चिम बंगाल का 6,000 करोड़ रुपये का बकाया है.
बनर्जी ने कहा, “केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को मनरेगा कोष जारी नहीं कर रही है. उस पर हमारा 6,000 करोड़ रुपये बकाया है. हालांकि, बीजेपी शासित राज्यों को 100 दिन की कार्य योजना के लिए कोष मिल रहा है.’’ मुख्यमंत्री ने मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा, 'मनरेगा कार्यान्वयन में अव्वल होने के बावजूद पश्चिम बंगाल को इस तरह के भेदभाव का सामना क्यों करना पड़ रहा है? हम बिना किसी केंद्रीय सहायता के योजना चला रहे हैं.'
केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को परेशान कर रही है
विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए केंद्रीय दल के पश्चिम बंगाल के दौरे को लेकर बनर्जी ने आरोप लगाया कि उन्हें राज्य सरकार को 'परेशान करने' के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा, ''बीजेपी नेता के घर में जुगनू घुस जाए तो भी केंद्रीय टीम पश्चिम बंगाल भेजी जाती है. किसी घटना को लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली या गुजरात ऐसी टीम क्यों नहीं भेजी जाती? केंद्र सरकार छोटी-छोटी बातों पर केंद्रीय टीम भेजकर पश्चिम बंगाल को परेशान कर रही है.'
ममता ने केंद्र पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर कहा, "क्या आप शक्ति दिखा रहे हैं?" आज सत्ता में है. यदि कल शक्ति न हो तो वह शून्य हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सीपीएम, कांग्रेस ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को पैसे क्यों नहीं मिलते? सीपीएम, बीजेपी जवाब दें. राम-वाम-श्याम एक हो गए. बंगाल के लोगों से भात छीना जा रहा है, लेकिन बंगाल के लोगों से भात छीन कर केंद्र में राज नहीं किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें : Agniveer First Batch: 'गेमचेंजर...महिलाओं को सशक्त बनाएगी...', अग्निवीरों के पहले बैच से क्या कुछ बोले पीएम मोदी?