पश्चिम बंगालः सीएम ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स की सभी मांगें मानी, हड़ताल खत्म करने की अपील की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स से हड़ताल खत्म करने और काम पर वापस लौटने की अपील की है. उन्होंने जूनियर डॉक्टर्स के इलाज के खर्च वहन करने का भी वादा किया है.
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स की हड़ताल का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें उन्होंने हड़ताली डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा है कि डॉक्टर्स की सभी मांगे मान ली गई हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार सभी जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार ने निजी अस्पताल में भर्ती जूनियर डॉक्टर के इलाज के सभी खर्चों को उठाने का फैसला लिया है. राज्य सरकार सूबे में सभी मेडिकल सुविधाएं जल्द से जल्द दोबारा चालू करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. 10 जून को हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और हमने लगातार इस मसले के समाधान की कोशिश की है.
West Bengal CM, Mamata Banerjee in Kolkata: State govt is committed towards resuming normal medical services at the soonest. The incident on 10th June was unfortunate. We had continuously tried to reach a solution. pic.twitter.com/qNKTKHRQRR
— ANI (@ANI) June 15, 2019
इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि हमने उनकी सारी मांगे मान ली हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने मंत्रियों और प्रिंसिपल सेक्रेटरी को शुक्रवार को और आज हड़ताली डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से मुलने के लिए भेजा था और उन्होंने उन्होंने 5 घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वो लोग नहीं आए. डॉक्टर्स को भी संवैधानिक संस्था को सम्मान देना होगा.
West Bengal CM: We've accepted all their demands. I had sent my ministers, principal secy to meet the doctors, waited for 5 hours to meet doctors delegations yesterday & today, but they did not come. You have to give respect to the constitutional body. https://t.co/MzQnUL6iJw
— ANI (@ANI) June 15, 2019
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी डॉक्टर्स से अपील करती हूं कि वो काम पर लौटें क्योंकि हजारों लोग मेडिकल उपचार के लिए इंतजार कर रहे हैं.
West Bengal CM Mamata Banerjee: I appeal to all doctors to resume work as thousands of people are awaiting medical treatment. #DoctorStrike pic.twitter.com/0v8rDxuGFN
— ANI (@ANI) June 15, 2019
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है और हम कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करने जा रहे हैं. मैं कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करूंगी लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं इस तरह जारी नहीं रह सकती हैं. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने भी कह दिया है कि घायल डॉक्टरों का इलाज सरकार करवाएगी और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
West Bengal Mamata Banerjee: We never arrested a single person. We will not take any police action. Health services cannot continue like this. I am not going to take any stringent action. Let good sense prevail. pic.twitter.com/AId3jOMkZ0
— ANI (@ANI) June 15, 2019
क्या है मामला दरअसल 10 जून को कोलकाता के एनआरएस हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के साथ मारपीट हुई थी जिसके बाद कोलकाता के डॉक्टर्स 5 दिन से हड़ताल पर गए हुए हैं. राज्य में मेडिकल और उपचार व्यवस्था चरमरा गई है. इतना ही नहीं बंगाल के डॉक्टर्स को देशभर के डॉक्टर्स का समर्थन मिल रहा है और दिल्ली के एम्स, सफदरजंग समेत कई अस्पताल के डॉक्टर्स हड़ताल कर रहे हैं.
शिवसेना नेता ने कहा- 2024 के पहले बनेगा राम मंदिर, हमारे लिए मोदी-शाह ही सुप्रीम कोर्ट