पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दार्जिलिंग में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही एक पार्टी (बीजेपी) दार्जिलिंग आती है और उल्टा-पुल्टा बताकर वोट लेकर चली जाती है. इसके बाद उस पार्टी का कुछ पता नहीं चलता है. उन्होंने कहा कि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसलिए आपको दिल्ली का लड्डू नहीं दार्जिलिंग, कुर्सियांग, मिरिक का लड्डू चाहिए.


महंगाई के मुद्दे पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "बात क्या है...खाली तंग करो, जैसे लोग भूल जाएं कि गैस के दाम बढ़ गए हैं...कब से दार्जिलिंग के लिए थ्री टायर पंचायत की बात कर रही हूं....लेकिन चुपचाप बैठे (केंद्र सरकार) हैं... चुनाव में खुद को बोलेगा कि देश का रक्षक है....इसका उल्टा जो होता है...वही है."


ममता बनर्जी ने कहा, "साल में 10 बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ाते हैं. डीजल और गैस का भी भाव बढ़ाते हैं...चाय बागान भी बंद कर देते हैं." बीरभूम की हिंसा को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ममता बोलीं, "खुद ही आग जलाते हैं और खुद ही बदनाम करते हैं...बंगाल और जनता के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है. खाली एक ही काम है, आग जला दो और हिंसा-हिंसा बोलकर बंगाल को बदनाम कर दो."


बीजेपी शासित राज्यों पर ममता ने निशाना साधा और कहा, "उनके राज्य ज्यादा बदनाम हैं. यूपी जीते हुए एक महीना भी नहीं हुआ और 5 दिन में 5 बार पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए." उन्होंने कहा, "रूस-यूक्रेन का युद्ध हुआ तो हमने कहा कि जो भी बच्चे युद्ध से आ रहे हैं उनकी पढ़ाई का यहीं इंतजाम किया जाए. तो कल संसद में बताया कि ऐसा नहीं हो सकता."


आज ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 'चा (चाय) सुंदरी योजना' को लॉन्च किया. इस योजना के तहत 3,80000 परिवारों को घर मुहैया कराया जाएगा. ममता बनर्जी ने कहा, "चाय से जुड़े श्रमिकों को टीएमसी की सरकार बनने से पहले 67 रुपये रोज़ाना मिलते थे, अब उन्हें 202 रुपये रोज़ाना दिया जा रहा है."


Ukraine-Russia War: युद्ध के बीच रूस का बड़ा दावा, कहा- तबाह किए यूक्रेन के 123 एयरक्राफ्ट्स, 74 हेलिकॉप्टर्स और 309 UAV


यूपी में बीजेपी को हराना है तो मुसलमानों को... चुनावों में करारी हार के बाद बोलीं मायावती