कोलकाता: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो गया है. इस महारैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. ममता ने कहा कि मोदी सरकार की ‘एक्सपायरी डेट’ अब खत्म हो गई है. बीजेपी भगाओ और देश बचाओ का वक्त आ गया है. इस दौरान ममता ने कहा कि विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला चुनाव बाद किया जाएगा.
रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा, ‘’राजनीति में शिष्टता होती है लेकिन बीजेपी इसका पालन नहीं करती है, जो बीजेपी के साथ नहीं हैं उन्हें चोर बता दिया जाता है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमलोग (विपक्षी दल) एकसाथ मिलकर काम करने का वादा करते हैं, प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर फैसला लोकसभा चुनाव के बाद होगा.’’
बदल दो, बदल दो, दिल्ली की सरकार बदल दो’- ममता
इस दौरान ममता बनर्जी ने दावा किया कि राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी को बीजेपी में नजरअंदाज किया गया है. अगर पार्टी लोकसभा चुनाव जीतती है तो उन्हें फिर से नजरअंदाज किया जाएगा. जो पार्टी अपने लोगों को एक साथ लेकर नहीं चल सकती तो वो देश को लेकर क्या चलेगी.’’
इस रैली में ममता बनर्जी ने ‘बदल दो, बदल दो, दिल्ली की सरकार बदल दो’ का नारा भी दिया. ममता बनर्जी ने कहा, ‘’आज इस मंच पर पूरा हिंदुस्तान दिख रहा है. यूनाइटेड इंडिया रैली में 23 से 26 पार्टियों के लोग एकत्र हुए हैं.’’
मोदी सरकार ने सभी संस्थाओं को बर्बाद कर दिया- ममता
ममता बनर्जी ने आगे कहा, ‘’पीएम मोदी ने किसी को नहीं छोड़ा. उन्होंने लालू, अखिलेश और मायावती को नहीं छोड़ा, तो हम लोग आपको क्यों छोड़ेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’मोदी जी को लगता है कि वही बस ईमानदार है बाकी सब बेईमान है. मोदी सरकार ने सभी संस्थाओं को बर्बाद कर दिया. मोदी सरकार ने नई नौकरी देने के बजाए लोगों की नौकरी छीन ली.’’
ममता बनर्जी ने कहा, ‘’बीजेपी को बंगाल में 0 सीट मिलेगी. मोदी ने सीबीआई, ईडी जैसी संस्थाओं को बदनाम कर दिया है. वह हर पार्टी को तोड़ना चाहती है. बीजेपी अगर सत्ता में आई तो देश गया. हमारा देश भारत हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई से मिलकर बना है. बीजेपी केवल दंगे-फसाद कराना चाहती है. वह बंगाल में हिंसा कराना चाहती थी, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.’’
यह भी पढ़ें-
ममता की महारैली में बोले केजरीवाल, ‘मोदी-शाह ने किया देश का बेड़ा गर्क, देश में घोला नफरत का जहर’
ममता की महारैली पर बोले पीएम मोदी- डरकर सभी विपक्षी दल आए साथ
ममता की महारैली: यशवंत सिन्हा का मोदी सरकार पर हमला, कहा- मुद्दा मोदी नहीं हैं, मुद्दे ही मुद्दा हैं
लोकसभा चुनाव: किस राज्य में कौन सा मुद्दा तय करेगा 2019 का रुख, यहां जानिए
वीडियो देखें-